By Desk ✍️
जयपुर-- पूज्य पंचायत बसंत बहार सिन्धी कॉलोनी द्वारा आज कोरोना वॉरियर्स का तालियां बजाकर, पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष शंकरलाल सचदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी में भी सुरक्षाकर्मी (चौकीदार) और सफाईकर्मी योद्धाओं की तरह अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं। अतः पूज्य पंचायत द्वारा इन कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन करने का निर्णय किया गया।
अध्यक्ष शंकरलाल सचदेव ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन करने हेतु 11 मई 2020 को प्रातः 8:30 बजे से कॉलोनी के गेट संख्या दो से सम्मान समारोह की शुरूआत की गई। इस अवसर पर सुरक्षाकर्मी एवं सफाईकर्मियों का तालियां बजाकर, पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर सम्मान व अभिनंदन किया गया।
सचदेव ने बताया कि कार्यक्रम में सभी कॉलोनीवासियों ने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगा कर कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया। कोरोना वॉरियर्स भी स्वयं को मिले इस अपार सम्मान से अभिभूत हो उठे।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत के मुख्य संरक्षक नारायणदास नाजवानी, संरक्षक ईश्वरलाल रंगवानी, अध्यक्ष शंकरलाल सचदेव, सचिव मोतीराम सेवानी, उपाध्यक्ष राजकुमार सेवानी, लेखराज माहेश्वरी, सुरेश हंसराजानी, डॉ. महेश माहेश्वरी, सह-सचिव राधाकिशन मालपानी, महादेव वासवानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जियानी, सलाहकार मोहनलाल सावलानी, टीकमदास कोरानी, राजकुमार संगतानी, दिलीप गांधी, नंदलाल सेजवानी, बंशीधर मालपानी, सांस्कृतिक मंत्री अशोक रामानी, सदस्य अनिल दासवानी, अरविंद कचोलिया, ईश्वर पुरसवानी, विनोद दासवानी, रमेश खुशालानी, प्रेस प्रवक्ता अनिल दासवानी, युवा समाजसेवी किशोर सचदेव सहित कॉलोनी के सम्मानीय सदस्यगण मौजूद रहे।
जयपुर-- पूज्य पंचायत बसंत बहार सिन्धी कॉलोनी द्वारा आज कोरोना वॉरियर्स का तालियां बजाकर, पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष शंकरलाल सचदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी में भी सुरक्षाकर्मी (चौकीदार) और सफाईकर्मी योद्धाओं की तरह अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं। अतः पूज्य पंचायत द्वारा इन कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन करने का निर्णय किया गया।
अध्यक्ष शंकरलाल सचदेव ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन करने हेतु 11 मई 2020 को प्रातः 8:30 बजे से कॉलोनी के गेट संख्या दो से सम्मान समारोह की शुरूआत की गई। इस अवसर पर सुरक्षाकर्मी एवं सफाईकर्मियों का तालियां बजाकर, पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर सम्मान व अभिनंदन किया गया।
सचदेव ने बताया कि कार्यक्रम में सभी कॉलोनीवासियों ने जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज अदा करते हुए पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगा कर कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया। कोरोना वॉरियर्स भी स्वयं को मिले इस अपार सम्मान से अभिभूत हो उठे।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत के मुख्य संरक्षक नारायणदास नाजवानी, संरक्षक ईश्वरलाल रंगवानी, अध्यक्ष शंकरलाल सचदेव, सचिव मोतीराम सेवानी, उपाध्यक्ष राजकुमार सेवानी, लेखराज माहेश्वरी, सुरेश हंसराजानी, डॉ. महेश माहेश्वरी, सह-सचिव राधाकिशन मालपानी, महादेव वासवानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जियानी, सलाहकार मोहनलाल सावलानी, टीकमदास कोरानी, राजकुमार संगतानी, दिलीप गांधी, नंदलाल सेजवानी, बंशीधर मालपानी, सांस्कृतिक मंत्री अशोक रामानी, सदस्य अनिल दासवानी, अरविंद कचोलिया, ईश्वर पुरसवानी, विनोद दासवानी, रमेश खुशालानी, प्रेस प्रवक्ता अनिल दासवानी, युवा समाजसेवी किशोर सचदेव सहित कॉलोनी के सम्मानीय सदस्यगण मौजूद रहे।
0 Comments