Legendary Actor नसरुद्दीन शाह के साथ फिल्म "मारीच" से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही अभिनेत्री सीरत कपूर की ये लेडीज नाईट आउट लुक देख आप भी कहेंगें OMG!

देखा गया

साउथ सिनेमा में दे चुकी हैं कई ब्लॉकबस्टर फिल्में


Media Kesari Digital Desk ✍🏻


मुम्बई- साउथ सिनेमा (south cinema) में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज (Blockbuster Movies) देने वाली अभिनेत्री सीरत कपूर (Seerat Kapoor) अपने दमदार अभिनय से तो दर्शको के दिलो में घर कर ही चुकी है।

  इसके साथ-साथ अपने लाजवाब फैशन सेंस से भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।सीरत कपूर जितनी बेहतरीन कलाकार हैं, उतनी ही प्रशिक्षित डांसर और सिंगर भी हैं।



 Seerat Kapoor के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है कि अभिनेत्री बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं!

  जी हाँ... सीरत कपूर फिल्म मारीच (Film Maarich) से लीजेंडरी एक्टर नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।



हाल ही में सीरत कपूर ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे उनके फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं। 

सीरत अपने नाईट आउट (Night Out) के दौरान अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखी। इन तस्वीरों से जाहिर हो रहा है कि लॉक डाउन (Lockdown) के कारण एक लम्बे समय से घर में रहने के बाद रात में बाहर दोस्तों के साथ पार्टी करना कितना मज़ेदार और रिलैक्सिंग होता है। 

अभिनेत्री इस तस्वीर में बला की खूबसूरत लग रही हैं। 


गौरतलब है कि बॉलीवुड में प्रथम कदम रखने जा रही Actress Seerat  साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) में रन राजा रन (Run Raja Run), कृष्णा एंड हिज लीला (Krishna and his leela) जैसी कई  ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में (Hit movies) दे चुकी हैं।

Post a Comment

0 Comments