Urvashi Rautela के इस Powerful Dance Video ने इंटरनेट पर मचाया बवाल,उर्वशी के Killer Dance Moves में "Doob Gaye" फैंस !

देखा गया

 25 से अधिक तरह के Dances में trained हैं उर्वशी


Media Kesari Digital Desk ✍🏻

मुम्बई-8 मई । पिछले महीने 30 अप्रैल को अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) और Guru Randhawa का romantic song  "डूब गए" (Doob Gaye) रिलीज हुआ था जिसे अब तक 80 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

इस मे कोई दो राय नही है कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला हमेशा से अपने एक्टिंग और फैशन गेम में सबसे आगे रही हैं।

  इस बार भी ये खबर है कि उर्वशी रौतेला 25 से ज्यादा तरीके के डांस जानती है जिसमे शामिल है भरतनाट्यम, कथक, हिप हॉप, जेज़, बैलेट, पोल डांस, सालसा, कंटेम्पररी, कुचिपुड़ी, फ्लेमेंको, के अलावा और भी कई तरह के डांस वे जानती हैं।


(Urvashi Rautela is trained in more than 25 plus dance forms some are Bharatanatyam, Kathak, Hip Hop, Jazz, Ballet, Pole Dance, Salsa, Contemporary, Kuchipudi, Flamenco, and many more)


  हाल ही उर्वशी रौतेला ने अपने instagram account पर अपना एक लेटेस्ट डांस वीडियो (latest dance video) पोस्ट किया है, जिसे देख उनके चाहने वाले (fans) हक्के-बक्के रह गए। 

【 Urvashi Rautela's powerful and killer dance moves on Britney Spears,Tap in x Gimme More, Breaks the internet


इस वीडियो में वे काफ़ी शानदार डांस करती नज़र आ रही हैं,जिसमे वो ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears)का गिम्मी मोर (gim me more challenge) और स्वीटी (Saweetie) के टप इन (Tap in) गाने पर अपनी एनरजेटिक डांस (Energetic Dance) चैलेंज पूरा किया। इस विडियो में उर्वशी एक  चाँद से दिखने वाले गोल आकार के LED बॉल लाइट के साथ अपने डांसिंग मूव्स (Dance Moves) को बखूबी मैच करते नज़र आ रही हैं। उर्वशी के ये killer dance moves ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) और बेयोंसे (Beyonce) की याद दिलाते हैं।





उर्वशी रौतेला वर्क फ्रंट पर जिओ स्टूडियोज के आने वाले वेब सीरीज "इंस्पेक्टर अविनाश" (Inspector Avinash) में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ नज़र आएंगी। 

उर्वशी रौतेला बहुत जल्द अपना तमिल डेब्यू भी करने वाली है पता चला है कि ये एक बिग बजट सई-फाई ( sci-fi ) फिल्म होगी जिसमे उर्वशी एक आईआईटीइन (IITian) और माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट के Role में नज़र आएँगी।

  अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर "ब्लैक रोज" (Bilingual Thriller Black Rose) व "थिरुतु पायले 2" (Thiruttu Payale 2 ) के हिंदी रीमेक में भी नज़र आएँगी। उर्वशी रौतेला का सबसे उत्तेजित करने वाला प्रोजेक्ट है एक अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक कोलैबोरेशन "वर्साचे" (international music album titled 'Versace' ) जिसमे में वे इजिप्ट के सुपरस्टार मोहमद रमदान (Mohamed Ramadan, an Egyptian actor, singer, rapper, dancer and producer) के साथ नज़र आएंगी।

Post a Comment

0 Comments