Audition Update - अक्टूबर में होने वाली नाट्य प्र​स्तुति के लिए होंगे ऑडिशन,यहाँ करें आवेदन ..

देखा गया

- स्वगृही नाट्य प्रस्तुति के लिए अभिनेताओं व अभिनेत्रियों की तलाश


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

जयपुर: जवाहर कला केंद्र में स्वगृही नाट्य प्रस्तुति के लिए अभिनेताओं व अभिनेत्रियों की तलाश है। इसके ऑडिशन के लिए JKK Jaipur द्वारा कलाकारों से आवेदन माँगे गए हैं।ऑडिशन के बाद कलाकारों का चयन किया जाएगा। 

Media Kesari  Jaipur (Rajasthan)  जयपुर: जवाहर कला केंद्र में स्वगृही नाट्य प्रस्तुति के लिए अभिनेताओं व अभिनेत्रियों की तलाश है। इसके ऑडिशन के लिए JKK Jaipur द्वारा कलाकारों से आवेदन माँगे गए हैं।ऑडिशन के बाद कलाकारों का चयन किया जाएगा।

 इच्छुक उम्मीदवार जेकेके के स्वागत कक्ष से आवेदन पत्र हासिल कर 1 सितंबर दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 2-3 सितंबर को  दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रिहर्सल कक्ष में ऑडिशन होंगी। 

यह भी पढ़ें -- अमृता प्रीतम,गीतकार शैलेन्द्र, विजयदान देथा 'बिज्जी', जय प्रकाश चौकसे व दुष्यंत कुमार की स्मृति में आयोजित होगा कार्यक्रम "स्पंदन"

अक्टूबर माह में नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments