नाले में गिरी गाय को मुस्लिम युवक ने निकाल बचाई जान
---
फ़करुद्दीन ख़ान ✍🏻
चाकसू। जयपुर की चाकसू तहसील में मुस्लिम समुदाय के युवक ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मानवता की मिशाल पेश की है। दरअसल, एक गाय पुलिस थाने के सामने स्थित गहरे नाले में गिर गई थी। जिसके बाद इसकी खबर बबलू भाई डेयरी वाले को लगी इस पर बबलू भाई ने अपने साथियों को बुलाकर गाय को बाहर निकाल उसकी जान बचाई।
गौरतलब है की पुलिस थाने के सामने स्थित नाले में एक गाय गिर गई। इस बात की खबर लोगो ने बबलू भाई डेयरी वाले को दी इस पर बबलू भाई डेयरी वाले ने बिना देर किए यह बात अपने साथियों को बताई।
【बबलू भाई डेयरी वाला】
इस पर उसके साथी लक्ष्मण सैनी, बबलू यादव, रामकिशोर चौधरी, नाथू जी आदि मौके पर पहुंचे इसके बाद बबलू भाई डेयरी वाले ने अपने साथियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया। वही ये सभी लोग चाकसू में दूध सप्लाई का कार्य करते हैं।
---
फ़करुद्दीन ख़ान ✍🏻
चाकसू। जयपुर की चाकसू तहसील में मुस्लिम समुदाय के युवक ने गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मानवता की मिशाल पेश की है। दरअसल, एक गाय पुलिस थाने के सामने स्थित गहरे नाले में गिर गई थी। जिसके बाद इसकी खबर बबलू भाई डेयरी वाले को लगी इस पर बबलू भाई ने अपने साथियों को बुलाकर गाय को बाहर निकाल उसकी जान बचाई।
गौरतलब है की पुलिस थाने के सामने स्थित नाले में एक गाय गिर गई। इस बात की खबर लोगो ने बबलू भाई डेयरी वाले को दी इस पर बबलू भाई डेयरी वाले ने बिना देर किए यह बात अपने साथियों को बताई।
【बबलू भाई डेयरी वाला】
इस पर उसके साथी लक्ष्मण सैनी, बबलू यादव, रामकिशोर चौधरी, नाथू जी आदि मौके पर पहुंचे इसके बाद बबलू भाई डेयरी वाले ने अपने साथियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया। वही ये सभी लोग चाकसू में दूध सप्लाई का कार्य करते हैं।
https://www.amazon.in/tryprime?tag=theupdateplus-21
1 Comments
Very Nice
ReplyDelete