By Desk ✍️
जयपुर-13 मई। सिरसी रोड के बालाजी हास्पिटल कनकपुरा में राजस्थान वुशू संघ द्वारा कोरोना योद्धाओ डाक्टर व पूरे स्टाफ को पीपीई किट बांटी गई इस मौके पर राज़ वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंन्द कटारिया ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से कोरोना योद्धाओ डाक्टर व उनका स्टाफ दिन रात इस महामारी से लडने में लगे हुये है यहा तक कि अपने परिवार से दूर रहकर अपनी सेवाये दे रहे है इस माहौल में हमारा फर्ज बनता है कि हम इन योद्धाओ का परिवार बनकर इन सबकी मदद करे।
डाक्टर एस.एम.बाजियां ने बताया कि मुझे और मेरे स्टाफ खुशी है कि राज. वुशू संघ और सिरसी गांव के नागरिको द्वारा हमारा सम्मान किया गया गांव व स्टाफ वाले ही हमारा परिवार है मानव जीवन कि रक्षा ही हमारा धर्म है सभी लोग केन्द्र व राज्य सरकार कि गाईड लाईन कि पालना करते हुये प्रशासन का सहयोग करे इस मौके पर डां.सुशील यादव,डां.निर्मला,डां.आर.के.शर्मा,डां. संदीप,सुरेश यादव व राज. वुशू के वाईस चेयरमेन सत्यनारायण जलुथरियां समाजसेवी राधेश्याम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
जयपुर-13 मई। सिरसी रोड के बालाजी हास्पिटल कनकपुरा में राजस्थान वुशू संघ द्वारा कोरोना योद्धाओ डाक्टर व पूरे स्टाफ को पीपीई किट बांटी गई इस मौके पर राज़ वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंन्द कटारिया ने कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से कोरोना योद्धाओ डाक्टर व उनका स्टाफ दिन रात इस महामारी से लडने में लगे हुये है यहा तक कि अपने परिवार से दूर रहकर अपनी सेवाये दे रहे है इस माहौल में हमारा फर्ज बनता है कि हम इन योद्धाओ का परिवार बनकर इन सबकी मदद करे।
डाक्टर एस.एम.बाजियां ने बताया कि मुझे और मेरे स्टाफ खुशी है कि राज. वुशू संघ और सिरसी गांव के नागरिको द्वारा हमारा सम्मान किया गया गांव व स्टाफ वाले ही हमारा परिवार है मानव जीवन कि रक्षा ही हमारा धर्म है सभी लोग केन्द्र व राज्य सरकार कि गाईड लाईन कि पालना करते हुये प्रशासन का सहयोग करे इस मौके पर डां.सुशील यादव,डां.निर्मला,डां.आर.के.शर्मा,डां. संदीप,सुरेश यादव व राज. वुशू के वाईस चेयरमेन सत्यनारायण जलुथरियां समाजसेवी राधेश्याम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments