14 अप्रैल 2015 में हुई थी संस्थान की स्थापना
By Desk ✍🏻
जयपुर-- 19 मई। सहायता सागर संस्थान के द्वारा जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से लेकर रोजाना नियमित रूप से सुबह और शाम भोजन पैकेट लंगर सेवा जारी है।
संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष विनोद सेतिया ने बताया कि संस्थान की स्थापना 14 अप्रैल 2015 को हुई थी। स्थापना समय से लगातार साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को पेट्रोल पंप वाले हनुमान मंदिर पर भोजन प्रसादी लंगर चलता आ रहा है।
सेतिया ने आगे बताया कि जब लॉकडाउन के दौरान उन्हें लगा कि कुछ ज़रूरतमंदों तक रोज खाना नहीं पहुँच पा रहा है तो उनके संस्थान ने यह लंगर सेवा साप्ताहिक से प्रतिदिन कर दी।
सहायता सागर संस्थान द्वारा लॉकडाउन के दौरान जयपुर के पेट्रोल पंप वाले हनुमान जी के मंदिर, एनबीसी, शांति नगर, मजदूर नगर, अशोक नगर सोडाला, वीटी रोड मानसरोवर, विजयपथ मानसरोवर, महारानी गार्डन, लवकुशनगर, चंपा नगर, शांति नगर (80 फ़ीट रोड) गुर्जर की थड़ी और ओमकारेश्वर मंदिर रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप आदि विभिन्न एरिया में सुबह और शाम अपनी निजी 2 गाड़ियों के द्वारा "भोजन पैकेट लंगर सेवा" व समय-समय पर राशन किट का वितरण किया जा रहा है।
"भोजन पैकेट लंगर सेवा" पाने के लिए जरूरतमंद लोगों की लंबी कतार लगती है।
इस पुण्य कार्य मे संस्थान की विशेष टीम के सदस्य नरेश कुमार, विश्व बंधु मिश्रा, जगदीश , मानवता परिवार से आशीष शैली,सूरज, आदि अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं।
By Desk ✍🏻
जयपुर-- 19 मई। सहायता सागर संस्थान के द्वारा जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से लेकर रोजाना नियमित रूप से सुबह और शाम भोजन पैकेट लंगर सेवा जारी है।
संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष विनोद सेतिया ने बताया कि संस्थान की स्थापना 14 अप्रैल 2015 को हुई थी। स्थापना समय से लगातार साप्ताहिक प्रत्येक मंगलवार को पेट्रोल पंप वाले हनुमान मंदिर पर भोजन प्रसादी लंगर चलता आ रहा है।
सेतिया ने आगे बताया कि जब लॉकडाउन के दौरान उन्हें लगा कि कुछ ज़रूरतमंदों तक रोज खाना नहीं पहुँच पा रहा है तो उनके संस्थान ने यह लंगर सेवा साप्ताहिक से प्रतिदिन कर दी।
सहायता सागर संस्थान द्वारा लॉकडाउन के दौरान जयपुर के पेट्रोल पंप वाले हनुमान जी के मंदिर, एनबीसी, शांति नगर, मजदूर नगर, अशोक नगर सोडाला, वीटी रोड मानसरोवर, विजयपथ मानसरोवर, महारानी गार्डन, लवकुशनगर, चंपा नगर, शांति नगर (80 फ़ीट रोड) गुर्जर की थड़ी और ओमकारेश्वर मंदिर रेलवे स्टेशन और सिंधी कैंप आदि विभिन्न एरिया में सुबह और शाम अपनी निजी 2 गाड़ियों के द्वारा "भोजन पैकेट लंगर सेवा" व समय-समय पर राशन किट का वितरण किया जा रहा है।
"भोजन पैकेट लंगर सेवा" पाने के लिए जरूरतमंद लोगों की लंबी कतार लगती है।
इस पुण्य कार्य मे संस्थान की विशेष टीम के सदस्य नरेश कुमार, विश्व बंधु मिश्रा, जगदीश , मानवता परिवार से आशीष शैली,सूरज, आदि अपनी सेवाएँ देते आ रहे हैं।
0 Comments