कार्यकर्त्ताओ को परिण्डे की सार संभाल की दी जिम्मेदारी
नवलगढ/ ओमप्रकाश सैनी
कस्बे के युवाओं की ओर से कई सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गये। युवा नेता मनोज सैनी ने बताया कि कस्बे के वार्ड 05 में स्थित बालाजी मंदिर, पुलिस थाने के पास में स्थित बड़ के पेड़ के नीचे सहित कई स्थानों पर परिण्डे व अन्न दान पात्र लगाए गए। नितेश सिंगोदिया ने बताया कि इन परिण्डे का निर्माण घर मे पड़े पीपों को काटकर बनाया गया।
वही टीम को जिम्मेदारी भी दी गई है कि इन परिण्डे में जल भरे और अन्नदान पात्र में अन्न रखे। युवा नेता मनोज ने बताया कि कस्बे के अनेक सार्वजनिक स्थानों पर और भी परिण्डे लगाये जायेंगे। इस दौरान बजरंगलाल सैनी, विनोद सैनी avv nl, मनोज सैनी, नितेश सिंगोदिया, जितेश सिंगोदिया, नरेश कुमार सैनी, विक्रम, नवनीत, रामधन, लालचंद सैनी, विनोद सैनी, सुरेश कुमार सैनी आदि मौजूद थे।
नवलगढ/ ओमप्रकाश सैनी
कस्बे के युवाओं की ओर से कई सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गये। युवा नेता मनोज सैनी ने बताया कि कस्बे के वार्ड 05 में स्थित बालाजी मंदिर, पुलिस थाने के पास में स्थित बड़ के पेड़ के नीचे सहित कई स्थानों पर परिण्डे व अन्न दान पात्र लगाए गए। नितेश सिंगोदिया ने बताया कि इन परिण्डे का निर्माण घर मे पड़े पीपों को काटकर बनाया गया।
वही टीम को जिम्मेदारी भी दी गई है कि इन परिण्डे में जल भरे और अन्नदान पात्र में अन्न रखे। युवा नेता मनोज ने बताया कि कस्बे के अनेक सार्वजनिक स्थानों पर और भी परिण्डे लगाये जायेंगे। इस दौरान बजरंगलाल सैनी, विनोद सैनी avv nl, मनोज सैनी, नितेश सिंगोदिया, जितेश सिंगोदिया, नरेश कुमार सैनी, विक्रम, नवनीत, रामधन, लालचंद सैनी, विनोद सैनी, सुरेश कुमार सैनी आदि मौजूद थे।
0 Comments