होटल संचालक फरार
छबड़ा/नरेंद्र पारेता ✍🏻
जिला आबकारी टीम ने छीपाबडौद व कवाई रोड पर गुलखेड़ी गांव में अंगारा रेस्टोरेन्ट ढाबे पर दबिश देकर अवैध शराब बरामद की है। मौके से अलग-अलग ब्रांड की 32 बियर की बोतल 18 पव्वे अंग्रेजी शराब के एव 42 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं।
वही कार्यवाही की भनक लगते ही होटल संचालक मौके से फरार हो गया वही रेस्टोरेन्ट संचालक के विरुद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर होटल संचालक की तलाश व अनुसंधान जारी है आबकारी की इस कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र कुमार दशोरा आबकारी निरीक्षक अजय कुमार शर्मा सहित जाप्ता मौजूद था।
0 Comments