शक्ति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले होगा आयोजन
नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 15 जून
By Desk ✍🏻
जयपुर- 29 मई। हमारे समाज की शान हैं ,वो प्रतिभावान लोग जो निरंतर सच्ची लगन, कठिन परिश्रम एवं विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखते हुए अपनी मंज़िल को पा ही लेते हैं।
समाज के ऐसे होनहार व प्रतिभावान लोगों को शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन पिछले दो वर्षों से जयपुर रत्न अवार्ड देता आया है।
इस वर्ष शक्ति फिल्म प्रोडक्शन जयपुर रत्न सम्मान का तीसरा संस्करण लेकर आ रहा है जिसके अंतर्गत जयपुर शहर में अपने श्रेष्ठ कार्यों से अलग पहचान बनाने वाली गणमान्य विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा|
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि "जयपुर रत्न सम्मान समारोह" के तृतीय संस्करण की तिथि लॉकडाउन के चलते अगले महीने घोषित की जाएगी।
इससे पूर्व नॉमिनेशन के लिए 15 जून अंतिम तिथि रखी गई है।
नॉमिनेशन के माध्यम से प्राप्त हुई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जाएगा, जिसका परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 25जून को घोषित होगा।
इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ ही मॉडल्स द्वारा डिजाइनर शोकेसिंग व एनजीओ के अनाथ बच्चों द्वारा फैशन वॉक किया जाएगा जिसके उपरांत इन बच्चों को गिफ्ट बांटे जाएंगे|
एंट्री ईमेल के ज़रिए भेज सकते हैं--
नामिनेशन निःशुल्क है।
Jaipurratan2020@gmail.com
संपर्क करें----8239172174 【What'sapp number】
नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 15 जून
By Desk ✍🏻
जयपुर- 29 मई। हमारे समाज की शान हैं ,वो प्रतिभावान लोग जो निरंतर सच्ची लगन, कठिन परिश्रम एवं विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखते हुए अपनी मंज़िल को पा ही लेते हैं।
समाज के ऐसे होनहार व प्रतिभावान लोगों को शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन पिछले दो वर्षों से जयपुर रत्न अवार्ड देता आया है।
इस वर्ष शक्ति फिल्म प्रोडक्शन जयपुर रत्न सम्मान का तीसरा संस्करण लेकर आ रहा है जिसके अंतर्गत जयपुर शहर में अपने श्रेष्ठ कार्यों से अलग पहचान बनाने वाली गणमान्य विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा|
शक्ति फिल्म प्रोडक्शन की फाउंडर अंबालिका शास्त्री ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि "जयपुर रत्न सम्मान समारोह" के तृतीय संस्करण की तिथि लॉकडाउन के चलते अगले महीने घोषित की जाएगी।
इससे पूर्व नॉमिनेशन के लिए 15 जून अंतिम तिथि रखी गई है।
नॉमिनेशन के माध्यम से प्राप्त हुई प्रविष्टियों को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जाएगा, जिसका परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 25जून को घोषित होगा।
इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ ही मॉडल्स द्वारा डिजाइनर शोकेसिंग व एनजीओ के अनाथ बच्चों द्वारा फैशन वॉक किया जाएगा जिसके उपरांत इन बच्चों को गिफ्ट बांटे जाएंगे|
एंट्री ईमेल के ज़रिए भेज सकते हैं--
नामिनेशन निःशुल्क है।
Jaipurratan2020@gmail.com
संपर्क करें----8239172174 【What'sapp number】
0 Comments