त्यौहार पर जमकर शॉपिंग करने के लिए हो जाएं तैयार, क्योंकि Amazon Great Indian Festival Sale में होगी धमाकेदार ऑफर्स की बौछार !

देखा गया

प्राइम मेंबर्स 16 अक्टूबर से ही कर सकेंगे Access


- फैशन प्रोडक्ट्स पर 70℅ तक छूट


-- रेफ्रिजरेटर-वाशिंग मशीन पर बेहतरीन ऑफर


-- मात्र 3,232 रुपये में 32 इंच का स्मार्ट TV


- मोबाइल की विस्तृत रेंज


- किचन अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट




मीडिया केसरी बिजनेस डेस्क ✍🏻


विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन  अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर लेकर आ रही हैं।

 अमेजन की सालाना सेल 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है।

यहाँ आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अमेजन प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स इस सेल का लाभ 16 अक्टूबर से ही उठा सकेंगे।

 Great Indian Festival 2020 इस साल की सबसे लंबी सीजन सेल होने वाली है।

 हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ प्रत्येक कैटेगरी की जानकारी व उसका पूरा लिंक अलग-अलग शेयर कर रहे हैं--




                                       

टीवी पर ऑफर्स


अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में टीवी पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। यहां सोनी, सैमसंग, Mi, वनप्लस, एलजी आदि पर ऑफर है। 


Shinco ने कहा है कि ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान कंपनी का 32 इंच का स्मार्ट टीवी Shinco SO328AS फ्लैश सेल में मात्र 3,232 रुपये में बेचा जाएगा। फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी फ्लैश सेल का टाइम नहीं बताया है।

इस खास ऑफर को लेकर शिंको इंडिया के फाउंडर अर्जुन बजाज ने कहा, 'हमने पिछले साल अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर 55 इंच के स्मार्ट टीवी को ऐमजॉन सेल के दौरान सिर्फ 5,555 रुपये में उपलब्ध कराया था।इस साल कंपनी की दूसरी ऐनिवर्सरी पर 32 इंच के स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं।'


Shinco SO328AS के फीचर्स


Shinco का 32 इंच का यह एचडी रेडी स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 8 सपोर्ट करता है. इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज हैं. टीवी A+ ग्रेड पैनल, HRDP डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, डिजिटल नॉइज रिडक्शन और 6 पिक्सर मोड के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं.


Shinco SO328AS स्मार्ट टीवी में सराउंड साउंड सिस्टम और 5 साउंड मोड दिए गए हैं. इसमें यूनिवॉल यूजर इंटरफेस है. इस स्मार्ट टीवी में Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now और Hungama Play जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऐप्स मिलेंगे।


इन TV पर भी मिलेगा डिस्काउंट


32 इंच वाले टीवी पर खास ऑफर के अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी, एचडी रेडी स्मार्ट टीवी और एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी डिस्काउंट दे रही है। ऐमजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में शिंको के 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, 43 इंच 4K टीवी को 36,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में बेचा जाएगा। कंपनी नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर देगी।


TV की सभी ब्रांड्स देखने व खरीददारी के लिए क्लिक करें--

Up to 75% off on TVs & large appliances | Scheduled damage free delivery 



 रेफ्रिजरेटर-वॉशिंग मशीन पर ऑफर


अमेजन की सेल में फ्रिज को 666 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई के साथ देकर खरीदा जा सकेगा। इनमें Samsung, Whirlpool, Haier, गोदरेज, एलजी जैसे टॉप ब्रांड्स शामिल हैं।

 अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वॉशिंग मशीन को 742 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसमें Whirlpool, LG, IFB, Haier, सैमसंग जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मौजूद रहेंगे। 


किचन अप्लायंसेज पर छूट


अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में किचन अप्लायंसेज पर 75 फीसद तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। 


किचन अप्लायंसेज  पर ऑफर्स के लिए Click करें--

Amazon Great Indian Festival-Up to 80% off on Home & kitchen | 20000+ deals | Combo offers 



 फैशन प्रोडक्ट और एक्सेसरीज पर भारी छूट


Amazon की इस Great sale में फैशन प्रोडक्ट और एक्सेसरीज पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यहां से आप अपने पूरे परिवार के लिए किफायती रेट पर शॉपिंग कर सकते हैं। इनमें Men's wear, Women's wear, kids wear, Men's accessories, Women's accessories, Shoes, Sandal, heels जैसे अन्य तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। 

यहां Max, Manyawar,sojanya जैसे branded मेंसवियर पर 70% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा। इसमें एडिशनल लॉन्ग कुर्ता, शॉर्ट कुर्ता, पजामा जैसे अन्य ट्रेडिशनल वियर कपड़े उपलब्ध हैं।


वहीं, अगर हम women's wear की बात करें तो, इनमें Biba, Aurelia, Max Mimosa, Anni Designer जैसे ब्रांडेड कपड़ों पर 30% से लेकर 70% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसमें साड़ी, सुट सलवार, कुर्ता ब्लाउज, चूड़ीदार सलवार जैसे हर तरह के वूमंसवियर उपलब्ध हैं..

  फैशन में खरीददारी के लिए link पर click करें-

Up to 80% off on Amazon Fashion | 1000+ top brands | 30 days return  



इसके साथ ही ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर सस्ती EMI भी ऑफर की जाएंगी। कंपनी ने Flipkart को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर 900 नए प्रोडक्ट जोड़े हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें-

Amazon Great Indian Festival-Avail Up to 60% off on Electronics & accessories | Top brands | Exchange offer 


 अमेजन पर सेल के दौरान कई  नये स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा। सेल में एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन भी उपलब्ध होंगे।

 मोबाइल के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें--

Amazon Great Indian Festival-Never before offers on Mobiles & accessories | Deal revealed 


 अमेजन के नए लॉन्च प्रोडक्ट जैसे अमेजन इको डॉट, इको डॉट विथ क्लॉक, अमेज़ॅन इको, फायर टीवी स्टिक और एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

 अमेजन के नए लॉन्च प्रोडक्ट  के लिए click करें

Up to 50% Off on Amazon Echo, Fire TV & Kindle | Brand warranty | Easy returns


  रोज़मर्रा की ज़रूरत के सामान की खरीददारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें-


20%-70% off on 40,000+ daily essentials | Starting Rs.99 | 10,000+ deals


Amazon ब्रांड व अन्य प्रोडक्ट्स के लिए Click करें--


20,000+ products | Amazon Brands & more | Up to 70% Off

Post a Comment

2 Comments