मेडिकल व शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को समर्पित है रॉयल ग्रुप
मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क ✍🏻
जयपुर-6 फरवरी। गुलाबी शहर के जाने-माने समाजसेवी,आध्यात्मिक वक्ता एवं लेखक मनीष विजयवर्गीय को रॉयल ग्रुप के प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि रॉयल ग्रुप प्रदेश भर में ज़रूरतमंद तबके को मेडिकल रिलीफ, रक्त की आवश्यकता एवं शिक्षा में सहयोग को समर्पित है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी शेर सिंह सिंगोद ने बताया कि यह नियुक्ति रॉयल ग्रुप के संस्थापक रविंद्र सिंह चिंडालिया ने कोविड महामारी के दौर में समाज सेवी मनीष विजयवर्गीय द्वारा निर्धनों एवं पशु पक्षियों हेतु की गई निरंतर एवं विशेष सेवाओ को देखते हुए की है।
1 Comments
Very good. Congratulations to Shri Manish ji.
ReplyDelete