30 अप्रैल को रिलीज होने वाले इस song का फैंस को है बेसब्री से इंतज़ार
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
मुम्बई-26 अप्रैल। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (urvashi rautela ), सिंगर गुरु रंधावा (guru randhawa) के साथ अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो 'डूब गए' (music video Doob gaye) में एक दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। इस म्यूजिक वीडियो को रेमो डिसूजा (Remo D'souza) ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है और बी प्राक (B praak) ने इस गाने के बोल लिखे है जिसे भूषण कुमार द्वारा टी सीरीज (T Series) के बैनर तले बनाया जा रहा है।
हालही में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (urvashi rautela ) ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमे वो गुरु रंधावा का अपने हाथो से मेकअप करते नजर आयी थी और ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने अपकमिंग सॉन्ग (upcoming song) डूब गए ( Doob Gaye) से सम्बंधित वीडियो और पिक्चर फैंस के साथ शेयर करते हुए नज़र आयी थी जिसने उनके फैंस की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है।
सूत्रों के अनुसार उर्वशी रौतेला और गुरु रंधावा अपने अपकमिंग सांग "डूब गए" में एक इंटिमेट सीन (intimate scene) के दौरान लिप लॉक (lip lock) करते हुए नज़र आएंगे,जो 30 अप्रैल 2021को रिलीज़ होने वाला है।
{Urvashi Rautela and Guru Randhawa take intimacy to the next level with a lip lock in their new song "Doob Gaye"}
उर्वशी और गुरु रंधावा की इस हॉट जोड़ी को फैंस परदे पर देखने के लिए बेहद उतावले हैं।
का रीमेक है, वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश (webseries inspector Avinash)' जो की एक बायोपिक है।
वहीं उर्वशी अपने पहले international म्यूजिक एल्बम को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं।
{Urvashi Rautela: Excited about her first International music album 'Versace'}
Egyptian actor and singer) के साथ 'वर्साचे' म्यूजिक एल्बम में भी नज़र आने वाली हैं।
0 Comments