The poster of Shehbaz Badesha ft Giorgia Andriani’s ‘Little Star’ is out
श्रेयस तलपड़े के साथ Welcome to Bajrangpur में जल्द आएंगी नज़र
Media Kesari Digital Desk ✍🏻
मुम्बई-6 मई। अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने किया अपने फैंस का इंतज़ार खत्म, सोशल मीडिया के जरिये किया अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो "लिटिल स्टार" (Music Video Little Star) का पोस्टर ( Little Star First Look Out Feat), जिसमे वो शहबाज़ बदेशा (Shehbaz Badesha) के साथ आएंगी नज़र।
इस गाने को बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल ( big boss shehnaaz gill ) प्रेजेंट कर रही हैं। जिसे जी स्किल्ज़ ( zee skills) ने कंपोज़ किया है और शहबाज़ ने खुद अपनी आवाज़ दी है। जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) हालही में अपने सोशल मीडिया के जरिया अपने प्रसंशको को अपने आने वाले प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया था जिसके लिए उनके फैंस काफ़ी इंतज़ार कर रहे थे। इससे पहले अभिनेत्री ने मीका सिंह (mika singh) के साथ रूप तेरा मस्ताना में नज़र आयी थी जहाँ पर उनके ठुमकों ने कई दिलो को घायल किया था।
जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) अपने सोशल मीडिया पर शहबाज़ के साथ कई रील्स ( Reels) बना चुकी हैं और इस बात की ओर इशारा करते रहीं कि जल्द ही वो और शहबाज़ एक प्रोजेक्ट में नज़र आएंगे, उनके रील्स काफी मज़ेदार और फनी था जिसे काफ़ी लोगो ने पसंद किया है। लेकिन अब अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी सभी का इंतज़ार खत्म करते हुए सोशल मीडिया पर अपने आने वाले प्रोजेक्ट का पोस्टर रिलीज़ किया है जिसमे उन्होंने कैप्शन में लिखा है--
"मैं केया जी #littlestar जल्द ही 10 मई को रिलीज़ हो रही है... तैयार हो जाइये".
आपको बता दे कि जॉर्जिया वेब सीरीज कैरोलिन कामाक्षी से साउथ में डेब्यू कर चुकी है और अब बॉलीवुड में श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade)के साथ वेलकम टू बजरंगपुर(Welcome to Bajrangpur) में नज़र आएंगी।
0 Comments