News Capsule- JAIPUR- jaipur ki aaj ki taaja khabaren jaipur collector news nagar nigam jaipur ki khabren जयपुर की ताजा न्यूज़ Live Today, 47 hazar ka jurmana vasula

देखा गया

Jaipur collectorate news जयपुर की ताजा न्यूज़ today jaipur ki aaj ki taaja khabar, 47 thousand fine imposed jaipur

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाएं- अतिरिक्त जिला कलक्टर


 Media Kesari ✍🏻 

07 जुलाई 2021


सीवर समस्या का तत्काल समाधान करें, लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्यवाही हो-महापौर


जयपुर, 07 जुलाई। महापौर शील धाबाई ने जोन उपायुक्तों को निर्देश दिये है कि जोनों में आने वाली सीवर समस्या का तत्काल समाधान करवाये। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार सीवर सफाई के कार्य में लापरवाही बरत रहे है, जोन उपायुक्त उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें। 

बुधवार को निगम मुख्यालय के ई.सी हॉल में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये महापौर ने यह निर्देश दिये। इस दौरान नगर निगम ग्रेटर के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था में सुधार करने के मामले पर विस्तृत चर्चा भी की गई। 

इस दौरान आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव, सभी जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त, वित्तीय सलाहकार, सफाई समिति के चैयरमेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Jaipur collectorate news जयपुर की ताजा न्यूज़ today jaipur ki aaj ki taaja khabar, 47 thousand fine imposed jaipur


अतिक्रमियों एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही

महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर सतर्कता शाखा ने की कार्यवाही, 47 हजार रूपये का जुर्माना वसूला

जयपुर, 07 जुलाई। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला गया। महापौर शील  धाबाई एवं आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त सतर्कता सेठाराम बंजारा के नेतृत्व में  सतर्कता शाखा ने मालवीय नगर, झोटवाड़ा एवं पांच्यावाला सिरसी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूला। लालकोठी सब्जी मण्डी में बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों एवं ग्राहकों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान वहां से अतिक्रमण भी हटाया गया। पुलिस निरीक्षक विजेन्द्र पूनियां ने बताया कि इस दौरान 29 हजार रूपये का जुर्माना/कैरिंग चार्ज वसूला गया एवं 4 कैन्टर सामान जब्त किया गया। इसी प्रकार पांच्यावाला सिरसी रोड़ क्षेत्र में अतिक्रमियों एवं कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही करते हुये 18 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।


Jaipur collectorate news जयपुर की ताजा न्यूज़ today jaipur ki aaj ki taaja khabar, 47 thousand fine imposed jaipur


कच्ची बस्ती में कोरोना वैक्सीनेशन के लिये विशेष कैम्प लगाये जाने पर चर्चा

जयपुर, 7 जुलाई। गन्दी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष भारती लख्याणी की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुर नगर निगम के ई.सी हॉल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में गन्दी बस्ती व कच्ची बस्ती में रहने वाले वचिंत लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कैम्प लगवाकर कोरोना वैक्सीनेशन लगवाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

गन्दी बस्ती सुधार समिति अध्यक्ष भारती लख्याणी ने बताया कि गन्दी बस्ती व कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन लगवाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया एवं कच्ची बस्तियों में रहने वाली निरक्षर महिलाओं व पुरूषों को साक्षरता के प्रति जागरूक कर शिक्षा के साधन उपलब्ध करवाये जाने व एन.यू.एल.एम शाखा के माध्यम से रोजगार हेतु बैकों के माध्यम से ऋण दिलवाये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि जो कच्ची बस्तियां सर्वे से वंचित रह गई है उनका सर्वे करवाकर उनमें रहने वाले लोगों के लिये मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करवाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सचिव गंदी बस्ती सुधार समिति एवं उपायुक्त कच्ची बस्ती कविता चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाएं- अतिरिक्त जिला कलक्टर

- सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

जयपुर, 07 जुलाई। सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) राजेन्द्र सिंह कविया ने स्वायत्त शासन विभाग, वन विभाग, बाल अधिकारिता, चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों सेे सम्पर्क पोर्टल (Rajasthan Sampark Portal ) पर लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में चर्चा कर समीक्षा की।

उन्होंने बैठक में संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क पोर्टल पर रजिस्टर्ड मामलों, लम्बित मामलों एवं अब तक निपटाये गये मामलों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि 2 माह, 6 माह व 1 वर्ष से लम्बित मामलों को प्राथमिकता से तय कर उन्हें शीघ्र निपटाने की कार्यवाही करें।

Post a Comment

0 Comments