Bhilwara News PHQ News- ADG रवि प्रकाश ने पुलिसकर्मियों की हत्या व अन्य गम्भीर आपराधिक प्रकरणों में वांछित तीन अपराधियों पर ईनाम की राशि बढ़ाकर ₹1 लाख की

देखा गया

 तीनों बदमाशों पर अवैध हथियार रखने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृत्ति के प्रकरण भी हैं दर्ज 


Media Kesari (मीडिया केसरी)


जयपुर/ भीलवाड़ा- 2 अगस्त। पुलिस मुख्यालय द्वारा भीलवाड़ा में पुलिसकर्मियों की हत्या एवं अन्य गम्भीर प्रकृति के आपराधिक मामलों में फरार चल रहे तीन बदमाशों की गिरफ्तारी पर  एक-एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है। पूर्व में यह ईनाम राशि 50 हजार रुपये थी,जिसे बढाकर एक लाख किया गया है।


Dr Ravi Prakash Meharda is ADG, Crime, Rajasthan  rajasthan crime news on media kesari
Dr Ravi Prakash Meharda ADG, Crime, Rajasthan


      अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध रविप्रकाश ने बताया कि अभियुक्त राजेश उर्फ राजू फौजी पुत्र करना राम विश्नोई निवासी डोली, थाना कल्याणपुर, जिला बाडमेर, पाबू राम जाट पुत्र हनुमाना राम निवासी वाडा भांडवी थाना बागोडा जिला जालोर एवं रमेश विश्नोई पुत्र जाला राम निवासी भाणीयां जिला पाली हाल जोधपुर शहर, भीलवाड़ा के कोटड़ी थाने में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे है। इन पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट, डकैती, सरकारी कर्मचारियों पर हमला, अवैध हथियार रखने, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृत्ति के प्रकरण दर्ज है।

यह भी पढ़ें-- बार-बार पैसों का तकाजा करने पर की हत्या, सोशल मीडिया ने कराई अर्धजले शव की पहचान, मामा-भांजा गिरफ्तार !

   एडीजी  रविप्रकाश ने बताया कि तीनो बदमाश काफी प्रयासों के बावजूद भी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है। इन अपराधियों के बारे में सही सूचना देने वाली को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments