Media Kesari (मीडिया केसरी)
14 सितम्बर, 2021
जॉर्जिया एंड्रियानी Giorgia Andriani हमेशा अपने उत्कृष्ट व्यक्तित्व के लिए चर्चा में रही है, अभिनेत्री जॉर्जिया एंड्रियानी को हाल ही मे शहर में अपने कुत्ते #HugoKhandriani के साथ सैर करते देखा गया था। ये मम्मा व कुत्ते की जोड़ी वास्तव में एक साथ बहुत प्यारी लग रही थी।
अपने कुत्ते ह्यूगो से बेहद प्यार करने वाली जॉर्जिया ने अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा था । उन्होंने ग्रे रंग का क्रॉप टॉप जैसा स्वेटशर्ट और काला रंग का मिनी हॉट शॉर्ट्स पहना था। जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने बालो को लहराते हुए रखा था जिससे वो और भी खूबसूरत लग रही थी।
अभिनेत्री को दुकान पर गरीब जरूरतमंदों को खाना दिलाते हुए देखा गया था, तब तक उनका हुगो थक चूका था और वे एकदम ही प्यार से सड़क पर बैठ गया .वाकई में वो बहुत क्यूट लग रहा था। देखें Video-
#watchvideooninstagram
0 Comments