प्रतिभागियों को किया जाएगा सम्मानित
गुलवेज सिद्दीकी
Media Kesari
गाजियाबाद - 30 जुलाई 2022 । ऐजीएस ग्रूमिंग एकेडमी (AGS Grooming Academy) एवम अल्टीमेट डांस एकेडमी (Ultimate Dance Academy) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
"डांसिंग स्टार ऑफ द ईयर" ( Dancing Star Of the Year) गाज़ियाबाद मेगा डांस चैंपियनशिप में संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम दैनिक अमन के सिपाही के सम्पादक मुशर्रफ सिद्दीकी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Musharraf Siddiqui will be the chief guest in the Dancing Star of the Year program |
कार्यक्रम आयोजक सौम्या जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद की न्यू रंग मार्किट स्थित जेएसबी हाल में 31 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाले डांसिंग स्टार ऑफ द ईयर मेगा डांस चैंपियनशिप (Mega Dance Championship) में जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम दैनिक अमन के सिपाही के सम्पादक मुशर्रफ सिद्दीकी शामिल होंगे।
वहीं कार्यक्रम की जज डॉ रचना वर्सने,मिस प्रीति कपूर होगी,और विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिषेक राघव,राघव गुप्ता,तरुण गोयल,समीर खान,अमित गर्ग,आकांशा भटनागर,लक्षणा शर्मा आदि शामिल होंगे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments