हवामहल विधानसभा के वार्ड 19 में अशफ़ाक़ अहमद ने करवाया जनसंपर्क
Media Kesari (मीडिया केसरी) ✍🏻
जयपुर
20 अगस्त,2022
जयपुर- राजस्थान विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नज़दीक आता जा रहा है, सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ता अपने-अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा करके जनता के बीच जाकर उनके हाल जान रहे हैं।
इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता भी निरंतर मेहनत करते हुए सदस्यता अभियान ज़ारी रखे हुए हैं। जिससे जयपुर में पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है।
पार्टी के स्थानीय नेता मकसूद अली ने बताया कि शुक्रवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र (hawamahal vidhansabha kshetra) के वार्ड 19 के वरिष्ठ साथी अशफ़ाक़ अहमद ने अपने वार्ड में जन सम्पर्क (ward jansampark) करवाया व वार्ड 19 की बुकलेट का काम पूरा करवाया।
पार्टी नेता मकसूद अली ने बताया कि आमजन में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रति बहुत उम्मीदें हैं। लोगों ने पूरा मानस बना लिया है कि इस बार तीसरे विकल्प को ही सत्ता सम्भलानी है और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को सभी आमजन ने तीसरा विकल्प मान चुके हैं।
लोग दिल्ली और पंजाब के सरकार के कार्यों से बहुत प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं और राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनाना चाहते हैं।
कॉर्डिनेटर कमल भार्गव का हुआ स्वागत
शुक्रवार को वार्ड 19 (ward 19) के कार्यक्रम की शुरुआत हवामहल विधानसभा कॉर्डिनेटर कमल भार्गव (Kamal Bhargava) के स्वागत से हुई। अशफ़ाक़ अहमद की माता ने कमल भार्गव का माला पहनाकर स्वागत किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत का आशीर्वाद दिया।
वार्ड सम्पर्क कार्यक्रम मे ये कार्यकर्ता रहे उपस्थित -
हवामहल विधानसभा क्षेत्र की AAP टीम के कार्यकर्ता मक़सूद अली ,रियाज अहमद,शाहिद खान,माजिद अली ,असरार अहमद,रफ़ीक़ मंसूरी,आलोक तिवाड़ी,घनश्याम पारीक,अनिल शर्मा,आसिफ खान ने इस दौरान उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग दिया।
0 Comments