#KairanaNews #Kairanakitazakhabar #mediakesari
-एल्डर कमेटी सदस्य के आवास पर हुआ सम्मान समारोह आयोजित
गुलवेज आलम सिद्दीकी ✍🏻
Media Kesari (मीडिया केसरी)
Kairana (Uttar Pradesh)
कैराना- 14 सितंबर,2022
नगर के मोहल्ला आलकला स्थित पत्रकार संगठन कैराना की एल्डर कमेटी के सदस्य आरिफ चौधरी के आवास पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बुधवार को पत्रकार संगठन कैराना की नई कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
Kairana News-Patrakar Sangthan Kairana received a grand welcome with drums and flowers |
एल्डर कमेटी के सदस्य आरिफ चौधरी के आवास पर एल्डर कमेटी के चेयरमैन मामचंद चौहान, सदस्य अंसार सिद्दीकी, प्रदीप वर्मा, एम इकबाल हसन, अनुशासन समिति के सदस्य अब्दुल सत्तार , शमशाद चौधरी, विशाल भटनागर, संरक्षक महराब चौधरी, युसूफ त्यागी, ऑडिटर सुनील कुमार धीमान पत्रकार संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद चौहान, उपाध्यक्ष मुनव्वर पंवार, महासचिव मेहरबान अली, सचिव दीपक बालान, कोषाध्यक्ष सुहैब अंसारी का ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान चौधरी अफजल, मुकरीम चौधरी चौधरी इलियास, इमरान चौधरी, पूर्व सभासद प्रत्याशी मुंशाद उर्फ गोल्ला, चौधर, गुलवेज जुनेद, फरमान, हसीन सिद्दीकी, जावेद चौधरी आदि मोहल्ले वासियों ने कलमकारों में गुलवेज आलम सिद्दीकी स्वतंत्र पत्रकार, सनी गर्ग, फरमान चौधरी, उस्मान चौहान आदि का भी फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान जलपान की भी व्यवस्था की गई।
0 Comments