Viral Photos- oscar जीतने वाली फिल्म film RRR के star Jr. NTR ने Amazon Studios के वाइस प्रेसिडेंट को कराया डिनर, जानें क्या है प्लान!

देखा गया

Media Kesari

हैदराबाद (भारत)


ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। इस बार जूनियर एनटीआर के चर्चा में आने की वजह कुछ और है। दरअसल, एक्टर ने अपने घर पर एक  डिनर रखा। एक्टर ने यह डिनर अमेजन स्टूडियो के वाइस प्रेसिडेंट जैम्स फैरल के लिए आयोजित किया था. इस डिनर पर साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली और फिल्म पुष्पा-2 के डायरेक्टर डी. सुकमार समेत कई हस्तियों ने भी शिरकत की थी।

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' स्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। इस बार जूनियर एनटीआर के चर्चा में आने की वजह कुछ और है। दरअसल, एक्टर ने अपने घर पर एक  डिनर रखा। एक्टर ने यह डिनर अमेजन स्टूडियो के वाइस प्रेसिडेंट जैम्स फैरल के लिए आयोजित किया था. इस डिनर पर साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली और फिल्म पुष्पा-2 के डायरेक्टर डी. सुकमार समेत कई हस्तियों ने भी शिरकत की थी।


जूनियर एनटीआर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस शानदार डिनर की तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर जूनियर एनटीआर ने लिखा है, 'शुभ-चिंतकों और दोस्तों के साथ एक खूबसूरत शाम बिताई, जेम्स और एमिली के साथ काफी अच्छा लगा, अपने प्यार और डिनर करने के लिए धन्यवाद।

बता दें, इस डिनर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

देखें तस्वीरें-


एनटीआर जूनियर हाल ही में हैदराबाद में कोराताला शिवा की एनटीआर 30 की शूटिंग कर रहे हैं, जो 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

            News in English


Viral Photos:- Man of Masses Jr. NTR hosts a special dinner for James Farrell, Vice President of Amazon Studios..S S Rajamouli joins them... know what is the plan


Taking to Instagram,RRR’ star Jr NTR posted a few snaps from the dinner party

Media Kesari
Hyderabad (India)

Man of masses NTR Jr on Wednesday night hosted the Vice President of Amazon Studios, James Farrell and  few dignitaries from the industry for an intimate dinner at his house in Hyderabad.

Some prominent filmmakers also attended the exclusive dinner, including S S Rajamouli, Koratala Siva, Trivikram, Shobu Yarlagadda, Mythri Naveen, Sirish Reddy, and Nagavamsi.

Media Kesari Hyderabad (India)  Man of masses NTR Jr on Wednesday night hosted the Vice President of Amazon Studios, James Farrell and  few dignitaries from the industry for an intimate dinner at his house in Hyderabad.  Some prominent filmmakers also attended the exclusive dinner, including S S Rajamouli, Koratala Siva, Trivikram, Shobu Yarlagadda, Mythri Naveen, Sirish Reddy, and Nagavamsi.  NTR shared a few


NTR shared a few pictures from the dinner party, he wrote " An evening well spent with friends and well-wishers. Was great catching up with James and Emily.


The RRR actor kept his look simple and classic in a black t-shirt and ash grey pants. As soon as the pictures surfaced on social media, fans were quick to point out if this was the beginning of a new project following his global success as Bheem in RRR.

NTR Jr is currently shooting for Koratala Siva's NTR 30 in Hyderabad which will release in theatres on 5th April 2024.



            


Post a Comment

0 Comments