Paota News- भामाशाह मोदी परिवार ने दान की 1272 वर्गगज भूमि, समाज के लोगों को सौंपा दान पत्र

देखा गया

अग्रवाल महासभा पावटा ने भामाशाह परिवार का जताया आभार

यदि समाज साथ हो, तो व्यक्ति बड़े से बड़ा कार्य भी कर सकता है- महेश गोयल थानेदार


मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Media Kesari

Paota (Rajasthan)


पावटा। नि:स्वार्थ भाव से दिया गया दान एक पुनीत कार्य है। भामाशाह मोदी परिवार ने अग्रसेन भवन के लिए भूमि दान देकर समाज के समक्ष त्याग और समाज सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अग्रवाल महासभा पावटा को मोदी परिवार के सौजन्य से 1272 वर्गगज भूमि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान किए जाने व समर्पित करने करने पर पावटा अग्रवाल महासभा पावटा के पदाधिकारियो द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

पावटा। नि:स्वार्थ भाव से दिया गया दान एक पुनीत कार्य है। भामाशाह मोदी परिवार ने अग्रसेन भवन के लिए भूमि दान देकर समाज के समक्ष त्याग और समाज सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अग्रवाल महासभा पावटा को मोदी परिवार के सौजन्य से 1272 वर्गगज भूमि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान किए जाने व समर्पित करने करने पर पावटा अग्रवाल महासभा पावटा के पदाधिकारियो द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।     इस दौरान पावटा अग्रवाल महासभा अध्यक्ष महेश गोयल थानेदार ने कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्यों ने मंगलवार को पावटा आकर भूमि के दान पत्र के लिए अपनी बेशकीमती


 इस दौरान पावटा अग्रवाल महासभा अध्यक्ष महेश गोयल थानेदार ने कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्यों ने मंगलवार को पावटा आकर भूमि के दान पत्र के लिए अपनी बेशकीमती भूमि समाज के हक में दान पत्र की। मोदी परिवार ने जमीन समाज को दान कर सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की हैं। इस भूमि पर अब सभी के सहयोेग से अग्रसेन भवन का निर्माण करवाया जायेेगा। यदि समाज साथ हो, तो व्यक्ति बड़े से बड़ा कार्य भी कर सकता है। वही अग्रवाल महासभा पावटा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने कहाँ कि भामाशाह जैसे धनाढ्य लोगों को दुनिया में तभी पहचान मिली, जब उन्होंने महाराणा प्रताप की तरह अपनी धन-सम्पदा दान दी। सफल जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है सामाजिक जीवन जीना और समाज में ऐसे ही महापुरुषों को स्थान मिलता है। 

इस दौरान पावटा अग्रवाल महासभा अध्यक्ष महेश गोयल थानेदार ने कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्यों ने मंगलवार को पावटा आकर भूमि के दान पत्र के लिए अपनी बेशकीमती भूमि समाज के हक में दान पत्र की। मोदी परिवार ने जमीन समाज को दान कर सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की हैं। इस भूमि पर अब सभी के सहयोेग से अग्रसेन भवन का निर्माण करवाया जायेेगा। यदि समाज साथ हो, तो व्यक्ति बड़े से बड़ा कार्य भी कर सकता है। वही अग्रवाल महासभा पावटा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने कहाँ कि भामाशाह जैसे धनाढ्य लोगों को दुनिया में तभी पहचान मिली, जब उन्होंने महाराणा प्रताप की तरह अपनी धन-सम्पदा दान दी। सफल जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है सामाजिक जीवन जीना और समाज में ऐसे ही महापुरुषों को स्थान मिलता है।     इस दौरान अग्रवाल महासभा पदाधिकारियों अग्रवाल महासभा पावटा संरक्षक सियाराम करौली वाले, संरक्षक मंडल सदस्य कैलाश गर्ग, दौलत अग्रवाल, घनश्याम गोयल, अग्रवाल महासभा  इस दौरान पावटा अग्रवाल महासभा अध्यक्ष महेश गोयल थानेदार ने कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्यों ने मंगलवार को पावटा आकर भूमि के दान पत्र के लिए अपनी बेशकीमती भूमि समाज के हक में दान पत्र की। मोदी परिवार ने जमीन समाज को दान कर सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की हैं। इस भूमि पर अब सभी के सहयोेग से अग्रसेन भवन का निर्माण करवाया जायेेगा। यदि समाज साथ हो, तो व्यक्ति बड़े से बड़ा कार्य भी कर सकता है। वही अग्रवाल महासभा पावटा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने कहाँ कि भामाशाह जैसे धनाढ्य लोगों को दुनिया में तभी पहचान मिली, जब उन्होंने महाराणा प्रताप की तरह अपनी धन-सम्पदा दान दी। सफल जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है सामाजिक जीवन जीना और समाज में ऐसे ही महापुरुषों को स्थान मिलता है।     इस दौरान अग्रवाल महासभा पदाधिकारियों अग्रवाल महासभा पावटा संरक्षक सियाराम करौली वाले, संरक्षक मंडल सदस्य कैलाश गर्ग, दौलत अग्रवाल, घनश्याम गोयल, अग्रवाल महासभा  इस दौरान पावटा अग्रवाल महासभा अध्यक्ष महेश गोयल थानेदार ने कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्यों ने मंगलवार को पावटा आकर भूमि के दान पत्र के लिए अपनी बेशकीमती भूमि समाज के हक में दान पत्र की। मोदी परिवार ने जमीन समाज को दान कर सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश की हैं। इस भूमि पर अब सभी के सहयोेग से अग्रसेन भवन का निर्माण करवाया जायेेगा। यदि समाज साथ हो, तो व्यक्ति बड़े से बड़ा कार्य भी कर सकता है। वही अग्रवाल महासभा पावटा पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने कहाँ कि भामाशाह जैसे धनाढ्य लोगों को दुनिया में तभी पहचान मिली, जब उन्होंने महाराणा प्रताप की तरह अपनी धन-सम्पदा दान दी। सफल जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है सामाजिक जीवन जीना और समाज में ऐसे ही महापुरुषों को स्थान मिलता है।     इस दौरान अग्रवाल महासभा पदाधिकारियों अग्रवाल महासभा पावटा संरक्षक सियाराम करौली वाले, संरक्षक मंडल सदस्य कैलाश गर्ग, दौलत अग्रवाल, घनश्याम गोयल, अग्रवाल महासभा


इस दौरान अग्रवाल महासभा पदाधिकारियों अग्रवाल महासभा पावटा संरक्षक सियाराम करौली वाले, संरक्षक मंडल सदस्य कैलाश गर्ग, दौलत अग्रवाल, घनश्याम गोयल, अग्रवाल महासभा पावटा अध्यक्ष महेश गोयल थानेदार, उपाध्यक्ष सावर बंसल व कोषाध्यक्ष गणेश मोदी, दीपक गोयल, धर्मेंद्र गोयल, गोपाल बंसल, अशोक मोटाका, निर्मल पंसारी, विजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, सहित समाज के लोगों ने  भवन बनाने के लिए अपने स्वेच्छा से 1272 वर्गगज भूमि समाज को दान करने और समाज को दान पत्र भी सौंपने की इस पहल की सराहना करते हुए भामाशाह मोदी परिवार का अभिनंदन करते हुए आभार जताया। जीवन ज्योति संस्था के संरक्षक सुभाष गोयल ने भामाशाह का आभार जताते हुए सामाजिक पहल को समाज हित में बेहतरीन कार्य बताया।

Post a Comment

0 Comments