Paota News- सम्मान समारोह में रक्तदाताओं व पत्रकारों को किया गया सम्मानित

देखा गया

रक्तदाताओं का सम्मान उनका प्रोत्साहन हमें रक्तदान को प्रेरित करता है वही समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है मीडिया- कुलदीप धनकड


मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Media Kesari

Paota (Rajasthan)


पावटा। विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सेवा समर्पण अभियान के तहत आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के पांचवे दिन कुलदीप धनखड़ पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा ने अपने जन्मदिवस कार्यक्रम को पंसारी होटल एंड रिसोर्ट महरोज मोड़, नेशनल हाईवे आंतेला मे विधानसभा क्षेत्र विराटनगर के रक्तदाताओं व पत्रकारों के सम्मान समारोह के रूप में मनाया।  


पावटा। विधानसभा क्षेत्र विराटनगर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सेवा समर्पण अभियान के तहत आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के पांचवे दिन कुलदीप धनखड़ पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा ने अपने जन्मदिवस कार्यक्रम को पंसारी होटल एंड रिसोर्ट महरोज मोड़, नेशनल हाईवे आंतेला मे विधानसभा क्षेत्र विराटनगर के रक्तदाताओं व पत्रकारों के सम्मान समारोह के रूप में मनाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पावटा प्रागपुरा चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी ने कहा कि इस तरह का आयोजन आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। जिसमें जरूरतमंद लोगों को रक्त की जरूरत पूरी होगी। कार्यक्रम में राजेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्त ही एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत पड़ने पर लोग जाति धर्म नहीं पूछते। उन्होंने कहा कि कुलदीप धनखड़ के द्वारा रक्त दाताओं के सम्मान के लिए एक अच्छी पहल है। पावटा प्रागपुरा वॉइस चेयरमैन अशोक सैनी ने कहा कि क्षेत्र में ऐसा कार्यक्रम करके कुलदीप धनखड़ ने मिसाल कायम की है। 

पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप धनखड़ ने रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त का दान करने से किसी गरीब असहाय व जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है। रक्त किसी कारखाने में नहीं बनता बल्कि इंसान द्वारा दान किया हुआ रक्त ही जरूरतमंद लोगों को काम आता है।इसलिए रक्त का दान समय-समय पर करते रहना चाहिए। रक्तदाता सम्मान समारोह में आए हुए अतिथियों द्वारा रक्त दाताओं को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप धनखड़ ने रक्त दाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त का दान करने से किसी गरीब असहाय व जरूरतमंद की जिंदगी बच सकती है। रक्त किसी कारखाने में नहीं बनता बल्कि इंसान द्वारा दान किया हुआ रक्त ही जरूरतमंद लोगों को काम आता है।     इसलिए रक्त का दान समय-समय पर करते रहना चाहिए। रक्तदाता सम्मान समारोह में आए हुए अतिथियों द्वारा रक्त दाताओं को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वही पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कुलदीप धनकड ने कहा कि मीडिया समाज में केवल सूचना पहुंचाने तक सीमित न रहे, अपितु सही दिशा में सोचने के लिए भी प्रेरित करे। समाज के हित में क्या है, वह भी समाज को बताया जाना चाहिए। समाज से बुराई का अंत हो, कटुता समाप्त हो और सर्वजन हिताय समाचार लिए जाएं, यही आदर्श पत्रकारिता का अंतिम उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मनोज यादव,निर्मल पंसारी चेयरमैन पावटा प्रागपुरा नगर पालिका वाइस चेयरमैन अशोक सैनी पावटा मंडल अध्यक्ष प्रकाश राठी प्रागपुरा मंडल अध्यक्ष जयराम शेखावत, पावटा प्रागपुरा नगरपालिका वाइस चेयरमैन नरपत सिंह शेखावत रमेश यादव पूर्व सरपंच बागावास अहिरान एससी मोर्चा महामंत्री बद्री चौहान, जिला पार्षद तेजपाल धनवाडिया, मामराज सोलंकी पूर्व मंडल अध्यक्ष विराटनगर, जीएसएस वाइस चेयरमैन रोहिताश ताखर, मुकेश सिंह शेखावत, शेरसिंह शेखावत, राहुल यादव कुनेड, सीए कृष्ण सैनी प्रकाश गिठाला, पंचायत समिति सदस्य मुखराम धनखड़ जगदीश ओला, राजू यादव, महेश लम्बोरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमराज सैनी विराटनगर, संतोष गुप्ता एवं सैकड़ों रक्तदाता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments