मोहन कुमार गौड़✍🏻
Media Kesari
Paota(Rajasthan)
पावटा- संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति पावटा पिछले सात साल से क्षेत्र में गौसेवा, गौसंवर्धन एव पर्यावरण संवर्धन हेतु सतत प्रयास कर रही है। इसी के तहत गौसेवा प्रकल्प में रविवार को गौ सेवा श्री छीतर कादियां पावटा, महेन्द्र यादव पैट्रोल पम्प वाले एवं महेन्द्र यादव लाइनमैन बावड़ी वाले की तरफ से एक एक पिकअप गाडी हरे चारे की अलग अलग गौशालाओ में गौ सेवा के लिए भेजी गई। समिति के संरक्षक श्रीराम यादव, संकल्प हरियाली समिति संयोजक नीरज सैन, संकल्प गौसेवा समिति संयोजक सुभाष यादव ने बताया कि इस बार के ज्वार कटाई का सीजन पिछले पंद्रह दिन से लगातार जारी है। इसी दौरान श्रीकृष्ण गौशाला पावटा, राजनोता, प्रेम नगर, जौधपुरा, ठीकरिया एवं जयसिंहपुरा नदी क्षेत्र में खुले में विचरण कर रही गौमाताओं के लिए गौसेवा की गई। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने पिकअप गाडी हरे चारे की भिजवाने के लिए गौमाताओं से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही समिति लगातार प्रयास कर रही है कि क्षेत्र में कहीं भी कोई गौमाता भूख से पीड़ित नहीं रहें।
समिति के लिए विशेष चर्चा का विषय यह है कि समिति से क्षेत्र के दूर के गौभक्त भी इस सेवा कार्य से जुड़ रहे हैं। कारोली, मंढ़ा, राजनोता, एवं प्रेमनगर के कार्यकर्ता सुबह पांच बजे अपने अपने साधनों से आकर समिति के सेवा कार्यों का हिस्सा बन रहे हैं। इस दौरान समिति के संरक्षक श्रीराम यादव, संकल्प हरियाली समिति के संयोजक नीरज सैन, संकल्प गौसेवा समिति के संयोजक सुभाष यादव, पंकज जिंदल, डॉ सुरेन्द्र यादव, भानू सैन, रामकरण राठी, लोकेश टांक, हरी यादव, महावीर यादव, सोनू कुमावत, मनीष सैन, रुबी यादव, उमेश अग्रवाल, सुशील योगी, प्रकाश यादव कुनेड़, रामावतार राठी, दीपक यादव ककराना, बलवीर यादव मंढ़ा, जयपाल सिंह शेखावत सीमावता, सुरेंद्र सिंह शेखावत सीमावता, पिंटू यादव प्रेमनगर, राकेश यादव प्रेमनगर, कृष्ण यादव प्रेमनगर, अनिल यादव प्रेमनगर, नरेश यादव प्रेमनगर, कालू यादव प्रेमनगर, मोहित यादव, विनोद प्रेमनगर रवि यादव प्रेमनगर सहित अनेक गौभक्त भी सुबह पांच बजे अपने अपने वाहनों से आकर इस गौसेवा जैसे पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं एवं गौमाताओं की सेवा में दिन रात लगें हुए हैं।
0 Comments