Kotputli-Paota News- छात्र- छात्राओ व राजकीय सेवा मे चयनित प्रतिभाओ को बसीठा रजक धोबी समाज समिति कोटपूतली पावटा ने किया सम्मानित

देखा गया

मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Paota

पावटाबसीठा रजक धोबी समाज समिति कोटपुतली पावटा द्वारा ग्राम टसकोला में उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव व प्रधान प्रतिनिधि कोटपुतली इंद्राज रावत रहे। अध्यक्षता भामाशाह सुवालाल चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईईएस गंगाराम निर्वाण, आई पी एस सुनील सांखला उपस्थित रहे। 

पावटा। बसीठा रजक धोबी समाज समिति कोटपुतली पावटा द्वारा ग्राम टसकोला में उत्कृष्ट शिक्षकों एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव व प्रधान प्रतिनिधि कोटपुतली इंद्राज रावत रहे। अध्यक्षता भामाशाह सुवालाल चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईईएस गंगाराम निर्वाण, आई पी एस सुनील सांखला उपस्थित रहे।

अतिथियों ने समाज और शिक्षा तथा प्रतिभा के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। सम्मानित होने वाले 170 छात्र-छात्राओं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओ को एक चांदी का सिक्का, 200 रुपए नकद प्रोत्साहन राशि, दुप्पटा, मोमेंटो व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष सत्यनारायण कन्नोजिया, बद्री प्रसाद चौहान, लालचंद चौहान, रमेश चंद निर्वाण, कन्हैयालाल, पुष्पेंद्र कुमार बसीठा,  मामचंद मंडोवरा, जगदीश, सुवालाल, रामवतार, संजय बसीठा, मुकेश चौहान सहित  बड़ी संख्या मे समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।


भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर युवा सम्मेलन समारोह का आयोजन


मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लेकर युवाओं के बीच पहुुंचेगा भाजपा युवा मोर्चा


मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Paota

पावटा। भाजपा युवा मोर्चा (bjp yuva morcha) जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ टोरडा ने आज अपने जन्मदिन पर होटल होली डे फन मे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड के मुख्य आतिथ्य व  भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड, भाजपा नेता कोटपुतली मुकेश गोयल, पूर्व जिला मंत्री जयपुर देहात यादराम जांगल, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष जयपुर देहात अंकित चेची, मंडल अध्यक्ष भाजपा कोटपुतली कैलाश स्वामी, उप प्रधान पंचायत समिति कोटपुतली राजेंद्र रहीसा के विशिष्ट आतिथ्य  में युवा सम्मेलन समारोह का आयोजन कर केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे विस्तृत जानकारी देंगे। भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ टोरडा ने कहा कि इस युवा सम्मेलन के दौरान भाजयुमो केवल मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड ही युवाओं के समक्ष नहीं रखेगी, बल्कि इन नौ सालों में मोदी सरकार की नीतियों से जिन युवाओं ने अपना भविष्य बदला है, उन लाभार्थियों से भी संपर्क कर उनकी कहानी को सबके सामने रखेंगे ताकि दूसरे युवाओं को भी उनसे प्रेरणा मिले। देश का युवा देश का भविष्य तय करता है, इसलिए भाजयुमो ने इस युवा सम्मेलन के तहत 18 से 25 साल के युवाओं से संपर्क करने, उन्हें मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों से रूबरू कराने तथा उनका पहला वोट, मोदी को जाए, यह सुनिश्चित करने का काम करेगा।

Post a Comment

0 Comments