भारतीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Media Kesari
Bihar
Train Accident Today: प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express News) के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा बुधवार रात रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन (Raghunathpur Railway Station) के पास हुआ।
सूत्रों के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार के गुवाहाटी के कामाख्या (Anand Vihar To Kamakhya) जा रही थी।
घटना से जु़ड़ा Video आया सामने
VIDEO | Several coaches of 12506 Down North East Express derailed on the down line of Raghunathpur station in Bihar earlier today. More details are awaited. pic.twitter.com/h9l5giFXOW
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2023
हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है न ही हादसे के कारणों का पता चला है।
रेलवे अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेन रोक दी गई हैं।
भारतीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने इस बीच हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।ये नंबर पटना- 9771449971, दानापुर- 8905697493, आरा- 8306182542 और कंट्रोल रूम का नंबर 7759070004 है।
0 Comments