बॉयोडाटा भेजने की अंतिम तिथि 2 मई
Media Kesari
Jaipur
चौमू (जयपुर)- श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति (Shree Agarwal Parmarth Seva Samiti) के तत्वावधान एवं श्री अग्रवाल समाज चोमू द्वारा 12 मई 2024 को जयपुर में होने वाले छठे अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन ( 6th Agrawal Yuvak-Yuvati Parichay Sammelan) को लेकर चोमू अग्रवाल समाज द्वारा धर्मशाला में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें शादियों में आ रही समस्या को लेकर चर्चा की गई एवं एक परिचय सम्मेलन आयोजित करना निश्चित हुआ!
इसके लिए 2 मई 2024 तक युवक युवतियों के बायोडाटा ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से लेना निश्चित हुआ! जिसकी एक पुस्तक का विमोचन 12 मई 2024 को होगा! इस संदर्भ में अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जुगल किशोर डालमिया, आर के अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में सुझाव आमंत्रित किए गए!
ईस दौरान चोमू अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, व्यवस्थापक श्याम बिहारी सर्राफ,सोहनलाल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, गोपी राम अग्रवाल, महेश बजाज आदि भी उपस्थित रहे!
0 Comments