Breaking News Phalodi- जिला फलोदी मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चुनाव 26 अक्तूबर को

देखा गया

District Phalodi shri maidh kshatriya swarnkar samaj Election on 26th October

पहले दिन 10 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन ,4 अभ्यर्थी ने वापस लिया नामांकन


Media Kesari

Phalodi


फलोदी -  राजस्थान प्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के तत्वावधान में जिला फलोदी मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव आगामी 26 अक्तूबर को होने तय हुए हैं जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार 23 अक्तूबर से प्रारंभ हो गई है। 

Media Kesari,latest news today, phalodi news today,breaking news,फलोदी -  राजस्थान प्रदेश मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के तत्वावधान में जिला फलोदी मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव आगामी 26 अक्तूबर को होने तय हुए हैं जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार 23 अक्तूबर से प्रारंभ हो गई है।District Phalodi shri maidh kshatriya swarnkar samaj Election on 26th October


पहले दिन 10 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा जिनमें से 4 अभ्यर्थी ने नामांकन वापस ले लिया। 

नेमीचंद सोनी डांवर (लुणा) ने बताया कि आगामी 26 अक्तूबर को फलोदी में नई सड़क पर स्थित रावत वाटिका में समाज बंधु मतदान करेंगे। 

श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चुनाव जिला फलोदी में चुनाव लड़ रहे पैनल इस प्रकार हैं--


1) बाबूलाल सोनी मौसुण  भोजासर (जिला अध्यक्ष ) 

2) दीपचंद सोनी डावर सिडडा

3 ) कुन्दमल सोनी कडेल 

श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चुनाव जिला फलोदी में चुनाव लड़ रहे पैनल इस प्रकार हैं--   1) बाबूलाल सोनी मौसुण  भोजासर (जिला अध्यक्ष )   2) दीपचंद सोनी डावर सिडडा  3 ) कुन्दमल सोनी कडेल


इस पैनल का चुनाव चिन्ह शेर है।


वहीं दूसरा पैनल जिसका चुनाव चिन्ह गैस टंकी है, इस प्रकार है--


1) किशोर सोनी कडेल  फलोदी 

2) राधेश्याम सोनी  कुकरा  लोहावट  

3) शातिलाल सोनी कडेल  



 मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

Post a Comment

0 Comments