राजस्थान के कलाकारों के लिए लॉक डाउन में बेहतर अवसर, जवाहर कला केंद्र (JKK) ने आमंत्रित कीं प्रविष्टियाँ

देखा गया

 जेकेके ने कोविड-19 महामारी के दौरान जारी लॉक डाउन अवधि में बनाए गए चित्रों की प्रविष्टियाँ आमंत्रित कीं




जयपुर, 29 अप्रेल। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की ओर से, कोविड-19 महामारी के दौरान जारी लॉकडाउन अवधि में राजस्थान निवासी विजुअल आर्टिस्ट्स द्वारा बनाए गए चित्र और प्रिंट एंट्रीज (कोई भी माध्यम) सॉफ्ट कॉपी में आमंत्रित की गई हैं। चयनित कृति को जवाहर कला केंद्र की वेबसाइट www.jawaharkalakendra.rajasthan.gov.in की वर्चुअल गैलेरी पर डिस्प्ले किया जाएगा। प्रतिभागियों द्वारा कलाकृति को 1 मई से 10 मई 2020 (12 बजे मध्यरात्रि) तक बनाया और प्रस्तुत किया जाना चाहिए। यह जानकारी जेकेके की महानिदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने दी

उन्होंने आगे बताया कि प्रतिभागियों को अपनी एंट्रीज चार चरणों में प्रस्तुत करनी होंगी। पहला चरण- माध्यम पर रेखा चित्र, दूसरा चरण- 20 प्रतिशत कार्य पूरा होने पर, तीसरा चरण- 50 प्रतिशत कार्य पूरा होने पर और अंतिम चरण- पूरा कार्य समाप्त होने के बाद। कृतियों का चयन, गठित चयन समीति द्वारा किया जाएगा। समिति द्वारा चयनित श्रेष्ठ प्रथम कृति के कलाकार को 10 हजार रुपए, द्वितीय श्रेष्ठ कृतियों के 2 कलाकारों को 7 हजार रुपए प्रति कलाकार, तृतीय श्रेष्ठ कृतियों के 3 कलाकारों को 5 हजार रुपए प्रति कलाकार दिए जाएंगे। इसके अलावा 3500 रुपए के 7 सांत्वना पुरस्कार एवं अन्य सभी चयनित प्रतिभागियों को 2500 रुपए प्रति कलाकार दिए जाएंगे। सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र, डिजिटल फॉर्मेट में भी प्रेषित किये जायेंगे।

प्रतिभागी अपनी एंट्री, अधिकतम एक (exhibition.jkk@rajasthan.gov.in) पर भेज सकते हैं। कृति का विषय कुछ भी हो सकता है लेकिन ई-मेल में कृति का शीर्षक विषय, माध्यम, आकार एवं स्वनाम (अंग्रेजी या देवनागरी) की जानकारी भेजना अनिवार्य है। इसके साथ ही प्रतिभागी को बैंक खाते का विवरण मय आई.एफ.एस.सी कोड का उल्लेख करना भी अनिवार्य है। इसके अलावा आधार कार्ड और पेन कार्ड की प्रति भी भेजनी होगी तथा यह सत्यापित करना होगा की भेजी गई कृति लॉकडाउन अवधि के दौरान ही बनाई गई है।

Post a Comment

0 Comments