उपखंड अधिकारी संजू मीणा नहीं उठाती पत्रकारों के फोन, जनप्रतिनिधियों की भी यही है शिकायत

देखा गया

पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा ने की राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रभारी सचिव देथा से शिकायत



विशेष संवाददाता:- डॉ.मनोज आहूजा ✍🏻



भिनाय- 09 मई। मसूदा विधानसभा क्षेत्र  में स्थित भिनाय की  उपखंड अधिकारी संजू मीणा की कार्य शैली को लेकर भिनाय उपखंड के पत्रकारों ने रोष प्रकट किया है।एक न्यूज चैनल के पत्रकार अनिल  साहू ने बताया कि उपखंड अधिकारी संजू मीणा उनका फोन नहीं उठाती है तथा कोई अपडेट लेने या देने के लिए दो या तीन बार कॉल कर देते हैं तो वह नम्बर ब्लॉक कर देती है।यही शिकायत पंजाब केसरी राष्ट्रीय समाचार पत्र के संवाददाता डॉ.मनोज आहूजा ने भी की है।इस संबंध में एक शिकायती पत्र राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अजमेर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा से करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।


आहूजा ने बताया कि उपखंड अधिकारी का रवैया आमजन के प्रति बिल्कुल भी सकारात्मक नहीं है।पत्रकारों को कोई अपडेट्स नहीं दिए जाते।दिनांक 8 मई को आहूजा ने 11 बजकर 7 मिनिट पर उपखंड अधिकारी संजू मीणा को दो कॉल किये जो उन्होंने रिसीव नहीं किये।जिसका आज तक भी कोई वापस जवाब नहीं आया।यही शिकायत बांदनवाड़ा ग्राम के पूर्व सरपंच विक्रम सिंह राठौड़ ने करते हुए बताया कि हम क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देने के लिए व मार्गदर्शन लेने के लिए फोन करते हैं तो उपखंड अधिकारी द्वारा फोन अटेंड नहीं किया जाता है जिसकी वजह से लॉक डाउन के दौरान हमें काफी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लगभग ये समस्या हर व्यक्ति की है।अगर उपखंड अधिकारी का फोन चेक किया जाए तो 100 में से 90 कॉल वो होंगे जो उनके द्वारा अटेंड नहीं किये गए होंगे।ऐसे हालातों में कैसे प्रशासनिक व्यवस्थाएं चलेगी ये भगवान भरोसे ही है।जबकि विगत दिनों राज्य के वरिष्ठ आई ए एस ऑफिसर भवानी सिंह देथा जो कि अजमेर जिले के प्रभारी सचिव हैं ने सभी अधिकारियों की मीटिंग लेकर ये स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी अधिकारी 24 घण्टे कॉल अटेंड करेंगे।किसी सूरत में यदि नहीं कर पाएं तो वापस कॉल करें।उपखंड अधिकारी का ये कृत्य वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना नहीं करने से राजस्थान सेवा अधिनियम के तहत दंडनीय कार्यवाही की श्रेणी में आता है जो कार्यवाही किया जाना तथा फोन अटेंड करने हेतु निर्देशित किया जाना आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments