बेस्ट फैशन डिजाइनर अवार्ड mtv रोडिस फेम साहिबा कौर को मिला
By Desk ✍🏻
जयपुर-18 मई। पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। पूरे देश में सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू होने के कारण जनता काफी समय से घरों में कैद है। हर वर्ग के लोग घरों में रहते हुए समाज मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हुनरमन्द लोगों की इस भावना या कहें कि पीड़ा, को फलक फेम प्रोडक्शन के राहिल अमीर ने शिद्दत से महसूस किया और इन लोगों को प्लेटफॉर्म देने के लिए "इंस्टाग्राम" पर इवेंट ऑर्गनाइज की।
फलक फेम प्रोडक्शन ने work from home को देखते हुए फेम टैग डिजिटल अवार्ड का आयोजन किया जिसमें अलग-अलग वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। चुने गए प्रतिभागियों को डिजिटल अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसके लिए "इंस्टाग्राम" पर लाइव शो आयोजित किया गया जिसके सेलिब्रिटी गेस्ट गौरव गौर थे।
डायरेक्टर राहिल अमीर ने बताया कि शो में बेस्ट फैशन डिजाइनर अवार्ड mtv रोडिस फेम साहिबा कौर को मिला।
इसी तरह बेस्ट डांसर डी.ई.डी फेम देव चौहान, बेस्ट मॉडल अवार्ड अंजना दीवान,बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड काजल बंसल, बेस्ट एक्ट्रेस ऋषिका सिंह को अवार्ड से सम्मानित किया गया। फलक फेम प्रोडक्शन के क्रिएटिव हैड किशन चौधरी का भी विशेष योगदान रहा।
By Desk ✍🏻
जयपुर-18 मई। पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। पूरे देश में सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू होने के कारण जनता काफी समय से घरों में कैद है। हर वर्ग के लोग घरों में रहते हुए समाज मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हुनरमन्द लोगों की इस भावना या कहें कि पीड़ा, को फलक फेम प्रोडक्शन के राहिल अमीर ने शिद्दत से महसूस किया और इन लोगों को प्लेटफॉर्म देने के लिए "इंस्टाग्राम" पर इवेंट ऑर्गनाइज की।
फलक फेम प्रोडक्शन ने work from home को देखते हुए फेम टैग डिजिटल अवार्ड का आयोजन किया जिसमें अलग-अलग वर्ग के प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। चुने गए प्रतिभागियों को डिजिटल अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसके लिए "इंस्टाग्राम" पर लाइव शो आयोजित किया गया जिसके सेलिब्रिटी गेस्ट गौरव गौर थे।
डायरेक्टर राहिल अमीर ने बताया कि शो में बेस्ट फैशन डिजाइनर अवार्ड mtv रोडिस फेम साहिबा कौर को मिला।
इसी तरह बेस्ट डांसर डी.ई.डी फेम देव चौहान, बेस्ट मॉडल अवार्ड अंजना दीवान,बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड काजल बंसल, बेस्ट एक्ट्रेस ऋषिका सिंह को अवार्ड से सम्मानित किया गया। फलक फेम प्रोडक्शन के क्रिएटिव हैड किशन चौधरी का भी विशेष योगदान रहा।
0 Comments