डील के आरोप पर कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत व जोशी पर किया पलटवार
कांग्रेस ने आरोप सिद्ध नहीं किए तो करेंगे कानूनी कार्रवाई-- कटारिया
मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻
जयपुर- राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव गत 19 जून को सम्पन्न हो चुके हैं जिसमे कांग्रेस के दो प्रत्याशी व भाजपा का एक प्रत्याशी विजयी रहा..लेकिन चुनाव पूर्ण हो जाने के बाद भी मुख्यमंत्री गहलोत एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी के द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
डील के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा के गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत व महेश जोशी को आड़े हाथों लिया.. दोनो पर पलटवार करते हुए कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने जो गंभीर आरोप लगाए हैं उन्हें सिद्ध करे अन्यथा हम उसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान के जवाब में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पास सामान नहीं होता तो काँग्रेस के विधायक 9 दिन तक एक होटल में बंद न होते।
0 Comments