पायलट ने अचानक अपनी ट्विटर प्रोफाइल पिक बदलकर क्या कोई सियासी संदेश दिया है ?

देखा गया

अब देखना है कि यह तस्वीर क्या गुल खिलाती है ?



जयपुर--  राजस्थान की डबल इंजन सरकार में नूरा-कुश्ती के कारण पार्टी काफी नुकसान में रही है। इसके चलते लोकसभा चुनावों में हार हुई। राजनीतिक नियुक्तियाँ अटकी हुई हैं। राज्यसभा की सीटें भी हाथ से जा सकती थीं यदि गहलोत समय पर बुद्धिमत्तापूर्ण फैसला न लेते।



 इन सभी राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच सोमवार शाम राजस्थान के उपमुख्यमंत्री ने अचानक ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल पिक बदल ली जिसके बाद से सियासत का बाजार गर्म है।


 

 वहीं दूसरी ओर पायलट समर्थकों द्वारा इस पर  लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं। समर्थक इस फोटो को एक अलग ही अंदाज़ में ले रहे हैं।

दरअसल गाड़ी का स्टेयरिंग थामे ड्राइविंग सीट पर बैठे पायलट की यह फोटो कई सियासी संदेश छोड़ रही है।
सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार राज्यसभा चुनाव के बाद गहलोत के साथ ही सचिन पायलट का कद भी बढ़ा है। 
अब देखना यह है कि मंगलवार को होने वाली CWC की बैठक में पायलट को लेकर क्या फैसला होता है।
  पायलट की यह नई फ़ोटो क्या गुल खिलाएगी,यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है,लेकिन फिलहाल उन्होंने एक तीर से कई निशाने लगा दिए हैं।



जावेद रंगरेज

सीकर

Post a Comment

0 Comments