राजस्थान जनकल्याण संघर्ष समिति ने श्रावण मास में शिवालयों में जलाभिषेक व काँवड़ यात्रा की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

देखा गया

श्रावण मास में भगवान् शिव का पवित्र तीर्थ जलस्थानों के जल से अभिषेक सनातन परम्परा -- महंत अवधेश दास




मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻



जयपुर- 08 जुलाई। राजस्थान जनकल्याण संघर्ष समिति की ओर से अध्यक्ष विष्णु जायसवाल और महासचिव आशीष शर्मा"क्रांतिकारी" एवम राष्ट्रीय अखिल भारतीय संत समिति ,राजस्थान प्रदेश महामंत्री, व्याकरण वेदांत भागवताचार्य , नृसिंह पीठाधीश्वर,महंत अवधेश दास महाराज ने  श्रावण मास में सनातन(हिन्दू) धार्मिक परम्पराओं के अनुसार भगवान् शिव जी का पवित्र तीर्थ जलस्थानों के जल से अभिषेक किये जाने सम्बन्धित मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जयपुर जिला कलेक्टर महोदय अंतर सिंह जी नेहरा को सौंपा ।



जायसवाल और महंत ने बताया कि "कोरोना महामारी के काल में समाज के हर तबके , हर प्रशासनिक विभाग  , चिकित्सा विभाग और सबसे महत्वपूर्ण पुलिस विभाग ने अपनी शत प्रतिशत सहभागिता निभायी है । आमजन ने भी सरकारी आदेशों और अपीलों  का पूर्ण दायित्व से पालन किया है । सरकार का चाहे लॉक डाउन का आदेश हो या गरीबों की सहायता की अपील  हो ,जरूरतमंदों के भोजन पानी की व्यवस्था की अपील  हो , या मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायतार्थ दान की अपील हो , आमजन ने हर एक आदेश, अपील का पूर्ण निष्ठा से पालन किया  है । सभी धर्मों के व्यक्तियों ने इस महामारी के दौर में अपने- अपने कर्तव्य का पालन किया है।






  bluehaaat Om Namah Shivay Printed Lord Shiva with Trishul Damru Mahakal Mahadev Bholenath Sleeveless Tshirt Tank Top for Men (Black;Small)


अब बाजार , कार्यालय , होटल , पार्क आदि सभी खुल चुके हैं । सभी जगह हालात सामान्य से हो रहे है । जनता अपना बचाव करते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेनसिंग  रख कर अपने रोजमर्रा के काम कर रही है।
5 जुलाई, 2020 से  श्रावण का पवित्र महीना प्रारम्भ हो चुका है । ये महीना भगवान शिव (बाबा भोले नाथ ) की पूजा अर्चना किये जाने का है।धर्मशास्त्रानुसार आदि काल से ही इस मास में भगवान् शिव (बाबा भोले नाथ) की आराधना होती है व मंदिरों में शिवलिंग पर  पवित्र तीर्थ जलस्थानों से जल, कांवड़ यात्रा निकालकर  लाया जाता है और उस जल से भगवान् महादेव का जलाभिषेक होता है । समाज का एक बहुत बड़ा हिस्सा सनातन धर्म की मान्यताओं का निर्वहन करने वाला है । मान्यताओं , विश्वासों व आस्थाओं से ही समाज और धर्म की आधारशिला मजबूत रहती है।
यह महीना अन्य धर्मों ,मज़हबों की भाति ही पवित्र महीना होता है।





  DifferentAbled Elevating “ High Spirits “ Candle | Pack of 4 | Stress Relief | Burn Time - 60 Hrs | Bedroom | Home Decor| Romantic Dinner| Aroma | Party| Gift| Spell| 

अतः सरकार द्वारा आदेशित सुरक्षा नियमों के अधीन आस्थानुसार इस पवित्र श्रावण मास में भगवान् शिव का पवित्र तीर्थ जलस्थानों के जल से अभिषेक किये जाने की अनुमति प्रदान की जावें।

 ज्ञापन देते समय  महंत रामसेवक दास महाराज, महंत अयोध्यादास महाराज, महंत सीतारामदास महाराज, महंत रामरजदास महाराज, महंत पुरुषोत्तमदास महाराज ,संदीप चौधरी,रमन बारी,विनोद मल्होत्रा,अरुण शर्मा , देवानंद जैमिनी , सचिन शर्मा , रवि पूनिया ,महेंद्र  साथ रहे ।

Post a Comment

0 Comments