क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा जनसंपर्क

देखा गया

23 अगस्त को आप पार्टी का लंकापुरी में विरोध-प्रदर्शन



मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻


जयपुर-19 अगस्त। शास्त्री नगर स्थित लंकापुरी, जे पी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा जनसंपर्क कर समस्याओं पर चर्चा हुई । वहाँ मौजूद महिलाओं ने बहुत अधिक बिजली बिलों का आना व क्षेत्र में गंदगी की समस्याओं जताई ।

एक, दो कमरो के घरो के बिजली बिल जहां पहले औसत 2000 रु आते थे वहीं अभी एक महीने के 4000 रु से लेकर 14000 रु तक आये है जो इन गरीब परिवारों के लिए चुकाना काफी मुश्किल है।



वही क्षेत्र में लंकापुरी नाले की समस्या व गंदगी के भंडार के चलते कचरा पेटी की काफी जरूरत है । इन समस्याओं को लेकर रविवार, 23 अगस्त सुबह लंकापुरी में आम आदमी पार्टी व क्षेत्रवासियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।



जनसंपर्क के दौरान एस सी - एस टी विंग अध्यक्ष भरत सारवान, जिला उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, सिविल लाइन्स अध्यक्ष बाबू खान मौजूद थे ।

 

Post a Comment

0 Comments