ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट-- जयपुर की मीनाक्षी गॉडविन ने क्लासिक कैटेगरी में 5 टाइटल जीते

देखा गया

श्री की फैशन क्रिएशन का ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट -- मिसेज यूनिटी क्वीन 2020



बेलगाम में क्राउन पहनाकर किया जाएगा सम्मानित



मीडिया केसरी वेब डेस्क ✍🏻



जयपुर-- श्री की फैशन क्रिएशन का ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट-  ' मिसेज यूनिटी क्वीन 2020' आयोजित किया गया। 

  इस ऑनलाइन फाइनल मुकाबले में जयपुर (राजस्थान) की मीनाक्षी गॉडविन ने क्लासिक कैटेगरी में 5 टाइटल जीते।



बेस्ट क्लासिक इनफ्लुएंस इन सोशल मीडिया,टॉप फाइनलिस्ट इन क्लासिक कैटेगरी,यूनिटी क्वीन बेस्ट स्टाइल आइकन, मिसेस यूनिटी क्वीन बेस्ट स्टाइल आइकन , मैसेज यूनिटी क्वीन बेस्ट लवली वॉइस एवं बेस्ट ट्रेडीशनल आउटफिट इन क्लासिक कैटेगरी।


Update your Wardrobe... with Exclusive collection of--


LABEL KIREI's daily wear, casual wear or office wear

 

   

KIREI Women's Cotton Grey Floral Casual Anarkali Kurti 


 साथ ही वह टॉप 5 फाइनलिस्ट बनी और नेशनल राउंड में पहुंची हैं और वहां से जीत हासिल करने के बाद इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी! यह नेशनल लेवल का सेमी फिनाले था जो कि ऑनलाइन हुआ था। टॉप 5 ऑफलाइन नेशनल प्रतियोगिता में वह गोवा के बेलगाम जाएंगी और वहां उन्हें क्राउन  से सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments