लॉकडाउन पीरियड से लगातार जारी है साया टीम का मदद का सिलसिला
मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻
जयपुर-29 सितंबर। बड़े-बुजुर्ग अक्सर कहा करते हैं कि -"नर सेवा ही नारायण सेवा है !'
जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं, जो दूसरों की मदद के लिए आगे आते हैं वे सच्चे मानव होते हैं। इन्हीं आदर्शों को अपने मे आत्मसात किये हुए जयपुर की संस्था साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस की टीम कोरोना काल मे लगातार सेवारत है।
संस्था की चेयरपर्सन पूर्णिमा छाबड़ा जैन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा शहर की कच्ची बस्तियों में लगातार रोज़ाना भोजन व राशन वितरण किया गया।
अनलॉक होने के बाद भी संस्था का मदद का जज़्बा जारी है।
इसी कड़ी में संस्था की टीम द्वारा लगातार दो दिनों तक लालकोठी स्थित इंदिरा रसोई के माध्यम से 200 ज़रूरतमंदों को भोजन करवाया गया।
Update your Wardrobe... with Exclusive collection of--
LABEL KIREI's daily wear, casual wear or office wear
KIREI Women's Cotton Casual Yellow Short Kurti
यह रसोई जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्ट.फैडरेशन नार्दन रीजन , आतिथ्य ग्रुप: (जैन सोश्यल ग्रुप कैपिटल) के तत्वावधान में चलाई जा रही है।
0 Comments