खादी फाउंडेशन द्वारा शहीद स्मारक से टेस्टी किशोर सागर तालाब तक निकाला कैंडल मार्च

देखा गया

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन



मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻



कोटा-9 अक्टूबर।  देश व प्रदेश में व्याप्त महिला असुरक्षा के माहौल और महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और घरेलू हिंसा को देखते हुए और बलात्कार की घटनाओं के विरोध में खादी फाउंडेशन द्वारा कोटा अंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर संस्था की फाउंडर डॉ प्रीति मीणा निदेशक  पुष्पा मीणा, कोटा संभाग प्रभारी सुरेश चावला के संयुक्त नेतृत्व में लोग एकत्रित हुए।



  इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का  पूरा पालन किया गया। 

फाउंडर प्रीति मीणा में बताया कि इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति बढ़ रहे घरेलू अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं का शान्तिपूर्ण प्रदर्शन द्वारा विरोध दर्ज़ करना था।



Tallin 12V Car Charging Electric Kettle Stainless Steel Travel Coffee Mug Cup Heated Thermos 450Ml_Silver (Leakproof )  


कोटा संभाग प्रभारी सुरेश चावला ने कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति आदरभाव की हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति रही है। "यत्र नारी पूज्यंते तत्र देवता वसंते" इसी आधार पर यह मुहिम प्रारंभ की गई है।

 इस अवसर पर राम कुमार नागर, विष्णु नागर,उमाशंकर माला, प्रवीण वर्मा, महावीर प्रसाद साहू, रूपेश गुप्ता, भूमिका सहित कई लोगों ने इस मुहिम में योगदान दिया। 




Post a Comment

0 Comments