महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान जयपुर द्वारा सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित

देखा गया

हर बड़े कार्य की शुरुआत छोटे कार्यों से ही होती है-- आरपीएस प्रियंका रघुवंशी


 

मीडिया केसरी वेबडेस्क ✍🏻



जयपुर-11 नवंबर। महर्षि मार्कण्डेय सुश्रुत सेवा संस्थान जयपुर के द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में शुरू किया गया सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ प्रियंका रघुवंशी (RPS ) व नेहरू युवा केंद्र के जिला यूथ डायरेक्टर शरद त्रिपाठी व संस्थापक नीतीश कुमार शर्मा  के द्वारा अजमेर नारी निकेतन व केसरगंज अनाथ आश्रम , नाचनबावड़ी आंगनबाड़ी , घुघरा गांव की आँगनवाड़ी सहित 21जरूरतमंद बालिकाओं व महिलाओं को सिलाई मशीन भेट कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक योगदान संस्थान के द्वारा दिया गया।



कार्यक्रम के दौरान डॉ प्रियंका रघुवंशी ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी बड़े कार्य की शुरुआत छोटे कार्यो से ही होती है। संस्थापक नीतीश कु शर्मा का उद्देश्य बालिकाओं को सिलाई कौशल से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त आत्मनिर्भर बनाकर आत्मनिर्भर भारत के मिशन को मजबूती देना है।

 Amazon Great Indian Festival Sale में अब बस दो दिन शेष


अपने विंटर वॉडरोब कलेक्शन में शामिल करें - स्टाइलिश व लाइटवेट Women's Sweatshirts


For more details, please click on the image below


      



कार्यक्रम में संस्थापक  नीतीश कुमार शर्मा अध्य्क्ष डॉ मनोहर मालवीय, सचिव रोहित व्यास भूपेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सरिता मित्तल,महिमा दत्त शर्मा ,अंशुल मित्तल ,प्रियंका शर्मा, सतीश कुमार शर्मा , धर्मन्द्र राठौड़ , श्वेता राठौड़ सुरेंद्र गौड़ , कैलाश साहू ,लीला साहू ,किरन रावत(गुठली) ,दीपा रावत ,अलका , सुनील शर्मा, डॉ शिवराज प्रजापति,प्रियंका शर्मा ,किशोर सिंह सोलंकी(संस्थान मीडिया प्रभारी) आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments