Kota-Ramganjmandi News- सीमा गुर्जर पार्षद का रामगंजमंडी के मारूति नगर में ढ़ोल-नगाड़े व आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य स्वागत

देखा गया

वार्ड की मूलभूत आवश्यकताओं को देंगे प्राथमिकता- सीमा गुर्जर


पुरषोत्तम शर्मा 'मारुति'✍🏻


रामगंजमंडी (कोटा)-22 दिसंबर। शहर के  मारूति नगर वार्ड नं.5 की काँग्रेस  पार्षद सीमा गुर्जर चुनाव में विजयी होने के बाद वार्ड में पहली बार मतदाताओं का आभार प्रकट करने पहुँची।

इस दौरान ब्लॉक काँग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोतम शर्मा व महिला काग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष द्रौपदी शर्मा ने सीमा गुर्जर व परिवार सदस्यो को साफा पहना कर व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।


वार्ड निवासियों ने  नवनिर्वाचित पार्षद सीमा गुर्जर व उनके पति मनोज गुर्जर का वार्ड में जगह-जगह फूलमाला पहना कर स्वागत किया।अपने स्वागत से अभिभूत पार्षद सीमा गुर्जर ने कहा कि पूरा वार्ड मेरा परिवार है।

मैं इनके हर दुःख सुख में हमेशा खड़ी रहूंगी। वार्ड की मूलभूत आवश्यकता को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाने का प्रयास करूँगी। 

Jackets On Amazon : ये Women's Jackets सर्दी के मौसम में आपको स्टाइलिश लुक देती हैं


 अपनी मनपसंद jacket ऑर्डर करने के लिए नीचे दी गई Image पर click करें-


इस अवसर पर वार्ड निवासी कैलास राठौर,योगेश शर्मा,कमल लुहार नवल जी टेलीफोन वाले , राधेश्याम गुर्जर,सहित कई परिवार जनो ने पार्षद सीमा गुर्जर पार्षद का  गर्मजोशी से स्वागत किया व आतिशबाजी भी की गई।

Post a Comment

0 Comments