Blood Donation Camp Jaipur News-रंगरेज़ फाउंडेशन के बैनर तले विशाल रक्तदान शिविर एवं नशा मुक्ति शिविर कर्बला में हुआ आयोजित

देखा गया

 विभिन्न सामाजिक संगठनों के मुअज़्ज़िज़ लोगों ने शिविर में की शिरकत


110 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित


23 युवाओं ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प



मीडिया केसरी डिजिटल डेस्क  

जयपुर- सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था रंगरेज़ फाउंडेशन के बैनर तले पहला विशाल ब्लड डोनेशन कैम्प एवं नशा मुक्ति शिविर रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला में लगाया गया। शिविर में युवाओं ने भारी उत्साह के साथ  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


 ब्लड डोनेशन कैम्प में 110 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ, 20 लोग चिकित्सकीय कारण से अनफिट करार दिए गए।

 शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के मुअज़्ज़िज़ लोगों ने रक्तदान शिविर में शिरकत की।

शहर क़ाज़ी खालिद उस्मानी, शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा, राजस्थान जमीयत उलेमा ए हिन्द के वाइस चेयरमैन हाफ़िज़ मंजूर साहब, राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष साहेब ए आलम, ब्रह्मपुरी थाना इंचार्ज विजय सिंह राठौड़, आमेर डीसीपी आदि ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।




रंगरेज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष रिज़वान खान ने बताया कि गर्मियों में ब्लड बैंक में खून की कमी रहती है, जिसे ध्यान में रखते हुए, कैम्प आयोजित किया गया । 

रंगरेज़ फाउंडेशन के सचिव अय्यूब चौहान ने बताया कि हम पिछले एक माह से ब्लड डोनेशन कैम्प की तैयारी कर रहे रहे थे । कोषाध्यक्ष मुहम्मद अली ने बताया कि आज युवाओं की नशे की लत की वजह से परिवारों में आपसी झगड़े,मारपीट आदि होते हैं जिनकी वजह से परिवार  टूट रहे हैं, कैम्प आयोजित करने का हमारा यही उद्देश्य था।




    नशा मुक्ति शिविर कैम्प में राजपूताना यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम के मुहम्मद सलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 23 लोगों ने नशा मुक्ति शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाया, मौके पर दवा ली और नशा छोड़ने का प्रण किया ।

Post a Comment

0 Comments