Baran Crime News-Stabbing-कांग्रेस नेता की पत्नी को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किया घायल,जिला अस्पताल रैफर

देखा गया

घायल महिला के बयानों के बाद दर्ज़ होगा प्रकरण

Baran Crime News-Stabbing- Congress leader's wife injured by stabbing, District Hospital Baran Referred.


 बारां से कुँवर पाल ✍🏻

किशनगंज (बारां)-6 मई। थाना क्षेत्र के रानीबड़ौद गांव (rani badaud village, Kishanganj, Baran) में बुधवार शाम को एक युवक ने एक महिला को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया।



 घायल महिला को उसके परिजन  कस्बे के अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने महिला को जिला अस्पताल बारां (Govt. District Hospital Baran) के लिए रैफर कर दिया। Doctors के अनुसार महिला के शरीर पर चाकू के आठ घाव थे।महिला के पेट में भी चाकू का गहरा घाव था। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुँची लेकिन महिला की हालत गंभीर होने के कारण पर्चा बयान दर्ज न हो सके।




 प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला स्थानीय कांग्रेस नेता( Congress Leader) प्रेम भाई सुमन (Prem Bhai Suman) की पत्नी हैं।

बताया जा रहा है कि रानी बड़ौद(ranibadaud) निवासी महिला को उसी के रिश्तेदार ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया।



 महिला के बयानों के बाद प्रकरण दर्ज़ कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments