Jhalawar News- अब तक घोड़ी के आगे तो बहुत नाचे...अब Police के सामने भी नाचो !!

देखा गया

राजस्थान में 24 मई तक सम्पूर्ण Lockdown2021


हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड


झालावाड (राजस्थान)-15 मई। कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुए भयावह हालातों के देखते हुए प्रदेश में आगामी 24 मई तक Lockdown2021 लागू है।

बाजार, सड़कों व गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद है।

लेकिन ऐसे हालातों में भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं। मस्ती कर रहे हैं।


 ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस भी सख्ती करती नजर आ रही है, बगैर किसी आवश्यक कार्य के  सड़क पर घूमने वाले लोगों को जहां पुलिस फिल्मी गानों और लोकगीतों पर नाच नचा रही है तो वहीं कई तरह के शारीरिक व्यायाम करवाकर भी अनोखी सजा दे रही है।

【Jhalawar police ask for dance to needless wanderers who violate the lockdown in Jhalawar】



  ऐसा ही एक नज़ारा झालावाड़ शहर में नज़र आया जब बगैर किसी आवश्यक कार्य से घूमने वाले दो युवकों को पुलिस ने सड़क पर पकड़ा तो वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, ऐसे में पुलिस ने उन्हें अनोखी सजा देते हुए फिल्मी गानों व लोक गीतों पर डांस करने की सजा दे डाली। काफी देर तक दोनों युवक सड़क पर लोक गीत की धुन पर डांस करते रहे, इस दौरान पुलिस वालों ने भी इन लोगों के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए तो वहीं कई जगहों पर पुलिस लाॅक डाउन तोड़ने वाले ऐसे लापरवाह युवकों से शारीरिक व्यायाम के रूप में उठक-बैठक करवा रही है।

Post a Comment

0 Comments