Beawar News Capsule- Latest Beawar Hindi News beawar ajmer ki taza khabaren ब्यावर news

देखा गया

Beawar News in Hindi,Beawar news in capsule  ब्यावर समाचार,ब्यावर न्यूज़

 राजसमंद सांसद दीया कुमारी द्वारा राजसमंद संसदीय क्षेत्र और जयपुर में किए गए सेवा कार्यों की पुस्तिका का विमोचन


हेमन्त साहू ✍🏻

मीडिया केसरी 


ब्यावर-06 जुलाई 2021


भाजपा मंडल ने पौधरोपण कर डॉ. मुखर्जी की जयंती मनाई 

ब्यावर,(हेमन्त साहू)। भाजपा माँ आशापुरा मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष रामावतार लाटा के नेतृत्व में वार्ड स्तर पर पौधारोपण कर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 120 वीं जन्मजयंती मनाई गई।  भाजपा मण्डल महामंत्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष लाटा के मुख्य आतिथ्य में वार्ड 37 सेंदड़ा रोड़ पर पौधारोपण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की ।

Sansad diya kumari ki pustika ka vimochan beawar me


इस दौरान अध्यक्ष लाटा ने कहा कि डॉ मुखर्जी के आदर्श लाखों लोगों को प्रेरणा देते है, उन्होंने अपना सारा जीवन देश की एकता और प्रगति में लगा दिया। उन्होंने बुद्धिजीवी के रूप में अपनी पहचान बनाई। महामंत्री शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में गहलोत कॉलोनी वार्ड 08 में पार्षद वेदराज भाटी के नेतृत्व में, पुष्करगंज शिव मंदिर वार्ड 29 में पार्षद रेखा कुमावत के नेतृत्व में, सांखला कॉलोनी वार्ड 39 में कैप्टन रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में, वार्ड 47 सेदरिया में देहात कार्यकारिणी सदस्य शिवप्रकाश सामरिया के नेतृत्व में, मिल कॉलोनी वार्ड 07 में मण्डल उपाध्यक्ष देवकीनन्दन शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण कर डॉ मुखर्जी को श्रधांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम के दौरान मण्डल महामंत्री मुकेश घावरी, मण्डल उपाध्यक्ष देवकीनन्दन शर्मा, विजय दगदी, आई,टी संयोजक जितेंद्र जांगिड़, सज्जन सिंह चौहान, आनंद तोमर, संपत सांखला, गोलू पहलवान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इसी तरह जनसंघ के संस्थापक राष्ट्रवादी विचारधारा के अग्रदुत डाँ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान भाजपा मंडल द्वारा ग्राम शिवनाथपुरा,गढी थोरियान ,देलवाडा़ में मंडल अध्यक्ष कानाराम गुर्जर नेतृत्व में मंडल महामन्त्री मुकेश जोधावत ,महामन्त्री विक्रांतसिँह रावत,युवा नेता जयदेव गुर्जर,मन्त्री कपिल बोयत ,शिवराज चोधरी ,मनजीतसिँह,पूर्ववार्डपंच चाँदनी मेघवंशी ,कुका सिंह रावत दलपत सिंह भाटी चंद्र सिंह रावत कपिल सिंह सोनू सिंह मदन सिंह रावत दीपक सिंह सुखदेव गुर्जर उपसरपंच लोकेश सिंह मेघवंशी गजेंद्र सिंह रावत लीला देवी ने वृक्षारोपण किया।  

    

प्री-काउंसलिंग के जरिए एम.ए.सी.टी के 20 प्रकरणों में राजीनामा 


ब्यावर,(हेमन्त साहू)। तालुका विधिक सेवा समिति, ब्यावर द्वारा ब्यावर मुख्यालय पर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों में दिनांक 10.07.2021 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

तालुका विधिक सेवा समिति, अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं-1, श्री बुलाकी दास व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के लंबित दीवानी, राजीनामा योग्य फौजदारी, 138 एन.आई. एक्ट, एम.ए.सी.टी. प्रकरण, बैंकों के लेन-देन आदि प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित किये जायेगें। अत: जिन पक्षकारों के राजीनामा योग्य प्रकरण न्यायालयों में लंबित है, वे अपने प्रकरण संबंधित न्यायालय में लोक अदालत दिवस के पूर्व भी उपस्थित होकर प्री-काउंसलिंग के तहत निस्तारित करवा सकते है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के पूर्व आज प्री-काउंसलिंग के जरिए उभय पक्षकारान के मध्य समझाइश करवाकर एम.ए.सी.टी. के 20 प्रकरणों में राजीनामें हेतु सहमति प्राप्त की। जिसमें अधिवक्तागण सर्वश्री ललित सटाक, बालकिशन गोठवाल, टीकमसिंह चौहान, ए.एस. ओबरॉय, सुश्री संतोष अग्रवाल, भरत शिवनानी, एल.के व्यास, मुकेश दवे, जयप्रकाश जांगिड़, धर्मेन्द्र शर्मा तथा बीमा कंपनी के अधिकारीगण श्री महेश रूपचंदानी, हर्ष राठौड़ ने भी सहयोग दिया। तालुका विधिक सेवा समिति, ब्यावर आमजन व अधिवक्तागण से अपील करती है कि दिनांक 10.07.21 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। राजीनामा के माध्यम से प्रकरण निस्तारित करवाने से समय व धन की बचत होगी तथा लंबित प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण हो सकेगा। 


 


जरूरतमंद महिलाओं हेतु सेनेटरी नैपकिन पैड भेंट 


ब्यावर,(हेमन्त साहू)। श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड ब्यावर के अध्यक्ष विष्णु गोपाल खेड़ा, मंत्री दिलीप कुमार जाजू, अमरचंद मूंदड़ा, महेश चितलांगिया, कैलाश जाजू, ललित भूतड़ा, राजू हेड़ा, कपिल झंवर, कुश मूंदड़ा, वीणा बल्दुआ, प्रेमलता लोहिया, सुमित्रा जेतलिया ने श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड ब्यावर की तरफ से गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए 5000 सैनिटरी नैपकिन पैड उपखंड अधिकारी रामप्रकाश व कोविड सेल प्रभारी शलभ टंडन को भेट किए।



 इस अवसर पर आंगनवाड़ी की आशा सहयोगिनी रामकन्या नागोरा, विष्णु पवार एवं एएनएम कृष्णा गहलोत, टीकाकरण केंद्र राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय के सुपरवाइजर कल्याणमल सोनल, डॉक्टर चेतन सिंह,रोहित सिंह,दीपक जैन, बाबू भाई वासवानी, आदि उपस्थित थे।  

   

परिषद व पीडब्ल्युडी के कारण बिजयनगर मार्ग बना हादसे का सबब

ब्यावर,(हेमन्त साहू)। नगर परिषद व पीडब्ल्युडी लापरवाह रवैये के कारण शहर का बिजयनगर मार्ग की क्षतिग्रस्त सडक राहगीरो व वाहन चालको के लिए हादसे का सबब बन गई है। बिजय नगर रोड निवासी प्रोफेसर जलालुछ्दीन काठात ने बताया कि बिजयनगर रोड़ क्षतिग्रस्त मार्ग व कीचड से भरे गड्डे में मेरे सामने ें एक मोटरसाइकिल सवार पत्नि व बच्चे सहित गिर गये। एक राहगीर ने मदद की वो भी कीचड़ मे लथपथ हो गया। प्रोफेसर काठात ने बताया कि परिषद व पीडब्ल्युडी की हद के चक्कर में कई वर्षो से सडक निर्माण उलझण हुआ है। राहगीर रोजाना हादसे का शिकार हो रहें है। लेकिन दोना विभागो के कानो पर जुं नही रेंग रही है। अब मेरा भी धैर्य जवाब दे गया है। जल्द बड़े एडवोकेट से सलाह लेकर संबधित विभाग के खिलाफ मुकदमा या कोर्ट केस दर्ज कराने पर विचार होगा,,आम नागरिकों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कब तक होती रहेंगी।  

  


हर नागरिक ना जाने कितने प्रकार के टेक्स चुकाते हैं, ये सब क्यो अफसरशाही की भेंट चढ रहा है।

दो साल से सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगर परिषद एक दूसरें पर दोषारोपण करके राज्य राजमार्ग को सिमेंटेड नहीं करवा रहे हैं,,,सारे नेता घायलावस्था में मूर्छित पड़े है। 


आंगनबाड़ी केंद्रों पर 12 दरिया व 2 कुर्सियां भेंट

ब्यावर,(हेमन्त साहू)। महावीर इंटरनेशनल की स्थापना दिवस के सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तीसरे दिन खरवा आंगनबाड़ी में 12 दरिया वह 2 कुर्सियां भेंट की गई। महावीर इंटरनेशनल के 47 स्थापना दिवस के तहत आज सेवा सप्ताह के तीसरे दिन खरवा में 4 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर कुल 12 दरिया में 2 कुर्सियां भेंट की आज होने वाले सेवा कार्य का लाभ महावीर इंटरनेशनल की प्रेरणा से लाभार्थी श्रीमती सुंदर देवी धर्मपत्नी श्री स्वरूप चंद जी बाकलीवाल कडलूर (तमिलनाडु) हस्ते मनोज बाकलीवाल ब्यावर वाले रहे। उनके सौजन्य से आंगनबाड़ी में आज का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर चेयरमैन दीप चंद कोठारी, मनोज शारदा, ज्ञान चंद कोठारी, नेमी चंद सुराणा, सुरेंद्र कोठारी उपस्थित रहें।



एनएसयूआई व युवक कांग्रेस का धरना 19 वें दिन भी जारी

ब्यावर,(हेमन्त साहू)। एनएसयूआई व युवक कांग्रेस विधानसभा ब्यावर के संयुक्त तत्वाधान में नगर परिषद सभापति व भाजपा पार्षदों के निलंबन व रिश्वत प्रकरण व अन्य प्रकरण में जांच की मांग को लेकर चांग गेट स्थित कुमारानंद सर्किल पर धरना 19वें दिन अनवरत जारी रहा। भ्रष्टाचार के विरोध में ब्यावर की जनता द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखे गए। जिसमें ब्यावर वासियों ने मांगी कि जल्द से जल्द रिश्वत प्रकरण में लिप्त सभापति व पार्षदों का निलंबन कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। ब्यावर की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है। मंगलवार को धरने पर धनंजय गॉड, चंद्रशेखर शर्मा, संदीप सांखला ,गोपाल सांखला,हनुमान चौधरी, जितेंद्र जेठवानी ,मुकेश जोशी ,अमित प्रजापत ,समीर खान ,एनएसयूआई प्रभारी दीपक वैष्णव, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष हेमंत प्रजापति, सलीम खान, पिंटू जैन आदि लोगों ने अपना समर्थन दिया। 




सेवा ही संगठन अभियान पर आधारित पुस्तिका का विमोचन

संसदीय क्षेत्र में किए गए सेवा कार्यों का ई-बुक में उल्लेख


ब्यावर,(हेमन्त साहू)। राजसमंद सांसद दीया कुमारी द्वारा राजसमंद संसदीय क्षेत्र और जयपुर में किए गए सेवा कार्यों की पुस्तिका का विमोचन आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी एवं अशोक परनामी, जयपुर सांसद  रामचरण बोहरा, प्रदेशमंत्री  जितेंद्र गोठवाल उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि प्रकाशन की ई-बुक भी बनाई गई है। 

Rajsamand sansad diya kumari के sewa karyon ki pustak ka vimochan beawar news


डॉ. मुखर्जी सिद्धांतवादी राष्ट्रवादी,शिक्षाविद, कृषक हितेषी थे

खरवा मण्डल के मुंडोती व भरकाला में कार्यक्रम आयोजित 


ब्यावर,(हेमन्त साहू)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक परम् पूज्य डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर शुरू हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मसुदा विधानसभा के खरवा मण्डल के मुंडोती व भरकाला के बुथ न0 23 व 24 पर देहात जिलाध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा व किसान मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष भँवरलाल बूला ने वृक्षारोपण् कर श्रदांजली दी। जिला अध्यक्ष भूतड़ा ने मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि मुखर्जी कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते थे,एक राष्ट्र में अलग संविधान एवं अलग झंडे को राष्ट्र विरोध बताते हुए धारा 370 को समाप्त करने के लिए कश्मीर में आंदोलन के दौरान ही उनका बलिदान हुआ।



 बूला ने कहा कि डॉ. मुखर्जी सिद्धांतवादी राष्ट्रवादी,शिक्षाविद, कृषक हितेषी थे। वही बूला ने कहा  कि किसानों की आय बढ़ाने के लिये मोदी सरकार निरन्तर प्रयासरत है मगरे में कृषि योग्य भूमि की उपलब्धता कम है इसलिए जहाँ जहाँ पानी की उपलब्धता होगी वहां किसानों की आय बढ़ाने के लिए फलदार पौधे लगाने के लिए प्रयासरत रहेगा । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह रावत,पूर्व सरपंच नाथू सिंह रावत,भारतीय मजदूर संघ मंत्री जितेंद्र सिंह, बालू सिंह ठेकेदार, वार्ड पंच कम्मा,सलीम काठात,भारतीय मजदूर संघ तहसील उपाध्यक्ष अजीत सिंह सहित ग्रामीण बंधुजन उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments