Zee TV ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; तैयार किया ‘राधे‘ का सबसे ऊंचा फैन फोटो इंस्टॉलेशन !

देखा गया

फिल्म ‘राधे‘ का Zee TV पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 

देश भर के हजारों फैंस की सेल्फीज़ को मिलाकर बनाए गए ज़ी टीवी के इस 32 फुट ऊंचे मोज़ाइक में सलमान का आइकॉनिक राधे पोज़ है !


Media Kesari (मीडिया केसरी)

मुंबई, 14 अगस्त 2021। भारत देश के इंडिपेंडेंस डे की 75 वीं वर्षगाँठ  पर फिल्म राधे के बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर से पहले ज़ी टीवी ने देश भर में मौजूद सलमान खान के हर फैन को अपने इस आइडल के प्रति अपना प्यार जाहिर करने का एक ऐसा मौका दिया है, जो जिंदगी में सिर्फ एक बार ही आता है। सलमान खान को राधे के रूप में दर्शाते हुए, फैन के योगदान से बनाए गए अपनी तरह के पहले फोटो मोज़ाइक के विचार के साथ ज़ी टीवी ने सोशल मीडिया और चैनल की पीआर मशीनरी के जरिए इसकी घोषणा की थी। इसके बाद ज़ी टीवी के हजारों फैंस ने इस विशाल आकृति को पूरा करने के लिए देश के कोने-कोने से अपनी सेल्फीज़ भेजीं। उनकी उत्साहजनक भागीदारी में न सिर्फ भाई के प्रति उनका जबर्दस्त प्यार खुलकर सामने आया बल्कि इस चैनल को भी एक दिलचस्प वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका मिल गया। सलमान खान के सबसे बड़े फैंस की हज़ारों कलर कोटेड इमेजेस को मिलाकर राधे का एक 32 फुट लंबा और 20 फुट चौड़ा मोज़ाइक तैयार किया गया। इस मोज़ाइक ने सबसे लंबे फैन फोटो इंस्टॉलेशन के रूप में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रवेश कर लिया है। ज़ी टीवी की टीम स्वागत के लिए तैयार है जहां वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है।

Zee TV created a World Record for the Tallest Fan Photo Installation of Radhe


यह तीन दिवसीय गतिविधि 10 अगस्त को मुंबई के बांद्रा स्थित कार्टर ब्लू प्रोमेनेड में शुरू हुई, जहां सलमान खान का राधे अवतार में एक बड़ा-सा कटआउट लगाया गया और इसे भारत के कोने-कोने में मौजूद सुपरस्टार के फैंस की सेल्फीज़ के लिए खोला गया। फैंस ने हैशटैग #BhaiKoSalaam (भाई को सलाम) का इस्तेमाल करते हुए इस चैनल को उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर टैग किया। इस घोषणा के कुछ ही घंटों में इस एक्टिविटी को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। इस इंस्टॉलेशन में हर रोज हजारों इमेज जुड़ती रही और केवल 3 दिन में यह भव्य मोज़ाइक भर गया। असल में मुंबई में रहने वाले सलमान के बहुत-से फॉलोवर्स ने जगह पर आकर ही सेल्फी क्लिक की और मोज़ाइक पर अपनी इमेज पेस्ट की। पिछली रात इस मोज़ाइक पर तस्वीरों का अंतिम सेट पेस्ट हुआ, जिसके बाद मुंबईकरों को आज सुबह ‘राधे‘ की इस भव्य कलाकृति की झलक देखने को मिली।

इस अनोखे इंस्टॉलेशन को लेकर ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘देश भर में फैले लाखों फैंस के लिए सलमान खान एक ऐसे हीरो हैं, जिनकी वो पूजा करते हैं। उनके लिए सलमान अतुलनीय हैं और एक खास अंदाज के प्रतीक हैं। हम सलमान खान के सभी फैंस को बेहद निजी तरीके से उनके प्रति प्यार जाहिर करने का मौका देना चाहते हैं और इसीलिए हमने उन्हें उनकी सेल्फीज़ कंट्रीब्यूट करने के लिए आमंत्रित किया, जिसे मिलाकर मुंबई में उनका भव्य मोज़ाइक तैयार किया गया। अंत में हमने राधे के सबसे ऊंचे फैन फोटो इंस्टॉलेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। हमें उम्मीद है कि सलमान खान के फैनडम के इस सेलिब्रेशन में फिल्म राधे के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर जबर्दस्त उत्साह की झलक है, जो हम इंडिपेंडेंस डे पर अपने दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं।‘‘


जहां यह फैन मोज़ाइक बांद्रा (मुंबई) के कार्टर ब्लू प्रोमेनेड पर सभी के देखने के लिए उपलब्ध है, वहीं ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई‘ का प्रीमियर 15 अगस्त को ज़ी टीवी पर होने जा रहा है।

जबर्दस्त मनोरंजन और होश उड़ा देने वाले एक्शन एवं रोमांच के साथ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई‘ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर इस इंडिपेंडेंस पर हर परिवार के लिए टीवी देखने का एक आदर्श अनुभव लेकर आ रहा रहा है, दोपहर 12 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।

            News in English


 Zee TV created a World Record for the Tallest Fan Photo Installation of Radhe

~ At a height of 32 Feet and curated out of thousands of fan selfies from across the country, Zee TV's mosaic depicting Salman's iconic Radhe pose celebrates the love of countless Bhai fans for their idol ahead of the Independence Day World Television Premiere of the superstar's film Radhe on Zee TV ~

14th August 2021, Mumbai: In the run-up to the much-awaited world television premiere of ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ this Independence Day, Zee TV provided each Salman Khan fan across the country a once-in-a-lifetime opportunity to express their undying love for their idol. With the idea of creating a first-of-its-kind fan-sourced photo mosaic depicting Salman Khan as Radhe announced on Zee TV's social media and through the channel's PR machinery, Zee TV saw a deluge of fans sending in their selfies to complete the gigantic fan installation. Their enthusiastic participation not only depicted the sheer love for their one and only Bhai, but also enabled the channel to create a rather interesting World Record. With thousands of colour coded images of 'Salman Khan Ke Sabse Bade Fans', a mammoth 32 ft x 20 ft fan-sourced mosaic of Radhe was created, making a spectacular entry into the International Book of Records as the ‘Tallest Fan Photo Installation’. The team at Zee TV is all set for a felicitation as the process of the world record certification is underway.

The three-day activity commenced on 10th August at the Carter Blue Promenade in Bandra, Mumbai, where the life-size cut-out of Salman Khan in his Radhe avatar was installed and was opened for the selfies of the superstar’s fans across India. With fans posting their selfies using #BhaiKoSalaam and tagging the channel on their respective social media posts, the activity witnessed an overwhelming response within a matter of hours from its announcement.

 With thousands of images being added to the installation on a daily basis, it took only 3 days to populate the vibrant mosaic. In fact, a lot of Salman’s Mumbai-based followers also visited the venue to click a selfie and pasted their own image on the mosaic. With the last set of photos making their way on to the mosaic last night, Mumbaikars got a bird’s eye view of the mammoth Radhe artwork this morning. 

Speaking about this unique installation, Aparna Bhosle, Business Head of Zee TV said, “For millions of fans across the nation, Salman Khan has been this larger-than-life hero they worship, a symbol of incomparable charisma and effortless swagger. It was with the intent of enabling every Salman fan to express their love for him in an extremely personal way that we invited them to contribute their selfies, which in turn assembled and curated into to an almost God-like avatar - a gigantic mosaic of their idol at the busy Carter road promenade in Mumbai and finally created a World Record for the Tallest Fan Photo Installation of Radhe. We hope this celebration of Salman's fandom mirrors the euphoria surrounding the world television premiere of his film Radhe we're bringing our viewers on Independence Day."

While the fan mosaic is up and available for everyone to visit at the Carter Blue Promenade in Bandra (Mumbai), the movie - Radhe: Your Most Wanted Bhai, will premiere on 15th August on Zee TV. 

Being a perfect mix of entertainment, action and thrill, the world television premiere of Radhe: Your Most Wanted Bhai will make for the ideal family viewing experience on Independence Day at 12 Noon, only on Zee TV

Post a Comment

0 Comments