पुलिस टीम पर हमला करने के बाद से था फरार
absconding accused arrested for escaping the notorious crook Ombir urf Laden by attacking dholpur police rajasthan crime news
Media Kesari (मीडिया केसरी)
धौलपुर 20 सितम्बर। करीब दो वर्ष पूर्व पुलिस टीम पर हमला कर कुख्यात बदमाश ओमबीर उर्फ लादेन को पुलिस पार्टी से छुड़ाकर भगाने के आरोप में घटना के समय से फरार चल रहे मुलजिम कल्याण सिंह पुत्र रामदल गुर्जर निवासी लालौनी थाना कंचनपुर को रविवार को कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूर्व में 9 जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 27 अक्टूबर को 2019 को बंधुआ का नगला गांव में मारपीट व लूटपाट करने गये गांव लालौनी निवासी कुख्यात बदमाश ओमवीर उर्फ लादेन पुत्र बनैसिहं गुर्जर को ग्रामीणों ने अवैध हथियार व कारतूसों सहित पकड़ लिया। सूचना पर थाना कंचनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और असलाह जब्त कर ग्रामीणों घायल अवस्था मे मिले ओमवीर उर्फ लादेन को सरकारी जीप में लिटा कर मौके से रवाना हुए। रास्ते मे मठ लालौनी में 30 - 40 महिला व पुरुषों ने पुलिस गाड़ी को रोक लिया और घेरकर घायल बदमाश को ले गये व जब्त पचाफेर भी छीन ले गये। इस पर प्रकरण दर्ज कर दौराने अनुसंधान 09 मुल्जिमों को गिरफतार किया गया।
पुलिस अधीक्षक केशर सिह शेखावत के निर्देशन में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अपराधीयों के विरूद्व धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी कंचनपुर देवेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे रविवार को दौराने गश्त मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे मुल्जिम कल्यान सिह गुर्जर को लालौनी मोड से गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई है।
0 Comments