Rajasthan News- एडवोकेट हरीश सिंघल बने Agrawal Parichay And Help Foundation के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष

देखा गया

Media Kesari (मीडिया केसरी)

जयपुर/ कोटा


अग्रवाल परिचय एंड हेल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव गोपाल गर्ग की अनुशंसा पर एवं राष्ट्रीय मंत्री पवन अग्रवाल की सहमति से राष्ट्रीय चेयरमैन चंद्रप्रकाश जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्निश अग्रवाल व राष्ट्रीय सलाहकार सी.ए. धमेन्द्र जैन के द्वारा एडवोकेट हरीश सिंघल निवासी जयपुर, को संगठन के प्रति उनकी निष्ठा व भावना से प्रेरित होकर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। 


Agrawal Parichay And Help Foundation,Agnish Agrawal,Advocate Harish Singhal,jaipur news,Rajasthan News,latest appointment news,Social Campaigns,


  इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर सिघल ,राष्ट्रीय सचिव गोपाल गर्ग,राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक गोयल,सह सलाहकार नरेन्द्र अग्रवाल,राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. प्रदीप अग्रवाल एवं कोविड अभिशापित ग्रुप के संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ लोकमणि गुप्ता ने एडवोकेट हरीश सिंघल को बधाई देते हुए कहा कि 

Agrawal Parichay And Help Foundation,Agnish Agrawal,Advocate Harish Singhal,jaipur news,Rajasthan News,latest appointment news,Social Campaigns, 

अग्रवाल परिचय एंड हेल्प फाउंडेशन (Agrawal Parichay And Help Foundationअग्रवाल समाज के प्रतिनिधित्व की राष्ट्रीय संस्था है जो समाज के हर वर्ग के सहयोग के लिए बनी हुई है। 

Agrawal Parichay And Help Foundation,Agnish Agrawal,Advocate Harish Singhal,jaipur news,Rajasthan News,latest appointment news,Social Campaigns, advocate sunil sharma jaipur lower court

आशा है कि सिंघल संस्था के उद्देश्यों व पद की गरिमा को बनाये रखेंगे एवम संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments