-- ‘‘ श्याम बंधन 2020-21 रिटेलर लकी ड्रा ‘‘ डबल धमाका
-- नवलगढ़ के प्रदीप पाटोदिया सहित राजस्थान के 20 डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिला "Loyal Business Partner Award"
Media Kesari (मीडिया केसरी)
26 April,2022
जयपुर- देश के 11 राज्यों एवं 25 अन्य देशों में किचन मसालों (Kitchen Masala) द्वारा अपनी पहचान बना चुकी कम्पनी श्याम धणी इण्डस्ट्रीज (Shyam Dhani Industries Pvt. Ltd. ) की ओर से सीकर रोड़ स्थित एक होटल में रिटेलर मीट (Retailer Meet) का आयोजन किया गया जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में रिटेलर एजेंट्स ने भी भाग लिया ।
इस दौरान रिटेलर लकी ड्रा (Retailer Lucky Draw) भी खोला गया , जिसमे विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता , श्याम धणी इण्डस्ट्रीज के संस्थापक गिरधारी लाल एवं कंपनी के निदेशक राम अवतार अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में श्याम धणी इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर राम अवतार अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी व्यापारी बन्धुओ का श्याम परिवार की ओर से हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत करते हुए कहा कि - "आप सभी व्यापारी बन्धुओ के सहयोग से समय-समय पर श्याम धनी इण्डस्ट्रीज द्वारा व्यापारीक स्नेह मिलन सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है ।
इस बार 2020-21 की स्कीम का आयोजन लम्बे समय के बाद हो रहा है । श्यामधणी इण्डस्ट्रीज के उद्देश्य एवं भावी योजना के बारे में बताना चाहूँगा कि कम्पनी की स्थापना उच्च गुणवत्ता वाले मसाले के उत्पादन हेतु की गई ।प्रारभ्म में कम्पनी के केवल मात्र 5 उत्पाद थे । वर्तमान में कम्पनी द्वारा 300 उत्पादों का उत्पादन किया जाता है।
वर्तमान में राजस्थान के अलावा कई राज्यों में जैसे पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, आसाम, बंगाल एव उत्तराखंड के साथ-साथ 24 देशों में भी शाम ब्राण्ड अपनी पहचान बना चुका है ।
धीरे-धीरे श्यामधणी इण्डस्ट्रीज ने अपने मार्केट के साईज को बढ़ाया है ।बाजार की बढ़ती मांग को देखते हुए कम्पनी ने सन 2016 में एक अत्याधुनिक प्लांट लगाया जो राजस्थान का सबसे बड़ा एवं भारत के टॉप 10 मसाला प्लांटों में एक है ।
कम्पनी द्वारा जो मसाले तैयार किए जाते हैं, वह अत्यआधुनिक तकनीकी उपकरणो द्वारा तैयार किए जाते हैं तथा स्वचालित मशीनों द्वारा उसकी पैकिंग भी की जाती है,जिससे मसालों के तत्व नष्ट नहीं होते है एवं गुणवत्ता बरकरार रहती है। मसाले पूर्ण रूप से प्राकृत रहते हैं। इनकी खुशबू और स्वाद बना रहता है।
कम्पनी के उत्पादन की उच्च गुणवत्ता को देखते हुए उसके बहुराष्ट्रीय कंपनीज ने श्यामधणी इण्डस्ट्रीज से अनुबन्ध किया है। जिसमे उच्च व मध्यम वर्ग के ग्राहकों द्वारा खरीद की जाती है जो वस्तुओ के मूल्य को अधिक महत्व नहीं देकर उत्पाद की गुणवत्ता को अधिक महत्व देते हैं।
Online Shopping-- Buy Shyam Dhani Kitchen Masala on Amazon
Click here - https://amzn.to/3rR6wg9
Shyam Chhole Masala, Sabji Masala, Shahi Paneer Masala, Kitchen King Masala, Garam Masala Powder Combo (Pack of 5 X 100gm) |
श्याम इण्डस्ट्रीज द्वारा इन सभी बहुराष्ट्रीय कम्पनियो में अपने श्याम व श्रीनाथ ब्राण्ड के सभी उत्पादक बिक्री किये जा रहे हैं।
आज की मार्केट पोजीशन को देखते हुए उच्च गुणवंता वाले उत्पाद बेचना बहुत जरूरी है।
जहां तक उच्च गुणवंता की बात है तो पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा शुद्धता के लिए है युद्ध का अभियान चलाया गया। उसमें आपके साथ बैठे कुछ व्यापारी बन्धुओं से श्याम ब्राण्ड मसाले के सैम्पल लिए गए ।अपने सभी के लिए गर्व की बात है कि सभी सैम्पल अपनी शुद्धता पर खरे उतरे हैं। मैं आप सब से वादा करता हूँ कि भविष्य में भी श्याम ब्राण्ड की शुद्धता पर किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा। श्याम धणी इण्डस्ट्रीज की शुरुआत भी इसी सकारात्मक सोच के साथ हुई थी जिसकी हम पूरी प्रतिबद्धता से पालन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसी का परिणाम है कि आज Shyam Dhani मसाला राजस्थान का नम्बर वन ब्राण्ड है।
मैं अंत में आप सभी व्यापारी बंधुओं के साथ-साथ हमारी टेक्निकल टीम, कम्पनी की सेल्स टीम, मॉडर्न ट्रेड की सेल्स टीम, हमारी कम्पनी की एकाउंट्स टीम, इवेन्ट टीम एवं भोजन प्रसादी बनाने वाली केटर्स टीम एवं कम्पनी की समस्त टीम का भी धन्यवाद करता हूँ ।"
"Retailer Lucky Draw" में निकले ढेरों ईनाम -
लकी ड्रा में लगभग 40 लाख रूपए के इनाम रखे गए थे, जिसमे प्लेटिनियम, गोल्ड, सिल्वर एवं स्टार के कूपन शामिल है । इसी प्रकार प्लेटिनियम, गोल्ड ड्रा , सिल्वर ड्रा में चार रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल , 6 एक्टिवा, गोल्ड कॉइन, सिल्वर कॉइन , फ्रीज , सीलिंग फेन, मिक्सर ग्राइंडर सहित विभिन्न इनाम रखे गए।इस वर्ष व्यापारिक हित में टारगेट बंधन स्कीम के साथ आकर्षक लकी ड्रा में सिल्वर ,गोल्ड, एवं प्लेटिनियम श्रेणी के अनुसार एक साथ तीन भागो में लकी ड्रा का शानदार आयोजन किया गया । ड्रा में 10 कूपन से 30 कूपन तक सिल्वर श्रेणी ,40 कूपन से 120 कूपन तक गोल्ड श्रेणी , 140 कूपन से 400 कूपन तक प्लेटिनियम श्रेणी के ड्रा खोले गए ।
तीन ड्रा केटेगरी (सिल्वर, गोल्ड, प्लैटिनम) में इनामों की घोषणा हुई। पहले स्थान पर रहने वाले वाले को रॉयल एनफील्ड बाइक, दूसरे स्थान पर रहने वाले को हौंडा एक्टिवा सकुटी और तीसरे स्थान पर रहने वाले को चार ग्राम सोने का सिक्का आदि इनाम देने की घोषणा थी।
सिल्वर ड्रा के अंतर्गत पहले स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. पवन प्रजापत सुजानगढ़ 2. श्योजी राम दूदू -जयपुर
दूसरे स्थान का इनाम जीतने वाले:- 1. सुखराम किराना स्टोर कुचेरा 2. कैलाश शर्मा धनकोली 3. जसोल सीमेंट एजेंसी पचोड़ी
तीसरे स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. अग्रवाल प्रोविशनल स्टोर कोटा 2. देवरा किराना स्टोर बस स्टैंड जायल 3. देविका किराना स्टोर
गोल्ड ड्रा के अंतर्गत पहले स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. सुभाष किराना स्टोर खरवा ब्यावर दूसरे स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. अशोक मलारना लालसोट 2. गौरी शंकर किराना मारोठ तीसरे स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. श्याम ट्रेडर्स सीकर 2. राजेश कुमार महेश कुकर पोखरण 3. शर्मा किराना स्टोर डीडवाना
प्लैटिनम ड्रा के अंतर्गत पहले स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. सीमा एजेंसी ब्यावर दूसरे स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. मानक चंद रवि कांत जैन कुचामन सिटी तीसरे स्थान का इनाम जीतने वाले :- 1. अग्रवाल स्टोर बोरावड़ 2. सुभाष कुमार चौधरी बीदासर
Nawalgarh के Pradeep Patodia को मिला "Loyal Business Partner Award"
कार्यक्रम के व्यवस्थापक प्रदीप पारीक ने बताया कि उक्त कंपनी से लम्बे समय से जुड़े ऐसे 20 व्यापारी जिन्होंने कम्पनी को काफ़ी अच्छी बिजनेस ग्रोथ दी है,उन्हें Loyal Business Partner Award" से सम्मानित किया गया। झुन्झुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र से आए मैसर्स श्री लक्ष्मी ट्रेडिंग एजेंसी के मालिक प्रदीप पाटोदिया को भी यह अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर रिटेलरों ने अपने कार्य की प्रगति के बारे में नए-नए सुझाव दिए और अपने कार्य में आने वाली बाधाओं के बारे में भी व्यवस्था से विचार - विमर्श किया।कार्यक्रम के अंत में श्याम धणी के व्यवस्थापक प्रदीप पारीक ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments