PHQ latest jaipur News In Hindi - Barmer में दो तस्कर गिरफ्तार,Mobile Tower से बैटरी चुराने वाले गिरोह का हुआ खुलासा

देखा गया

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा :  तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 13 वारदातें स्वीकारी


सांड को कुल्हाड़ी मार घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार


स्कॉर्पियो चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार



Media Kesari (मीडिया केसरी)

जयपुर

19 अगस्त,2022



लग्जरी गाड़ी में मादक पदार्थ तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, 510 किलो अवैध डोडा पोस्त समेत इनोवा गाड़ी जब्त


बाड़मेर 19 अगस्त। सिणधरी थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर इनोवा गाड़ी से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है। बीती रात नाकाबंदी कर रही सिणधरी थाना पुलिस की टीम को देख तस्करों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ नाकाबंदी स्थल पर खड़े अन्य वाहनों को टक्कर मार भागने की काफी कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर तस्करों को अवैध डोडा पोस्त से भरी गाड़ी समेत पकड़ लिया।

PHQ News, PHQ latest jaipur News In Hindi, Barmer News, crime news, Rajasthan police, CID Crime Branch PHQ Jaipur, Phq Jaipur News, Rajasthan News media kesari par crime ki taza khabren


     एसपी बाड़मेर दीपक भार्गव ने बताया कि गुडामालानी सर्किल में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं सीओ शुभकरण के सुपरविजन में अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत 18 एवं 19 अगस्त की रात थानाधिकारी सिणधरी सुरेंद्र कुमार के निर्देशन में एएसआई हनुमाना राम मय जाब्ता द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

    नाकाबंदी के दौरान जालौर की तरफ से आई एक इनोवा गाड़ी को रोकने का इशारा करने पर चालक नाकाबंदी तोड़ पुलिस बैरिकेड के टक्कर मार वहां खड़े अन्य वाहनों को भी टक्कर मार कर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य थाना पुलिस को सूचित कर लगातार पीछा किया गया। गांव धन्ने की ढाणी के पास तस्करों की गाड़ी का टायर फटने से वे गाड़ी छोड़कर भाग गए।

       पुलिस टीम ने तस्करों का लगातार पीछा किया। पैदल भाग रहे तस्कर अणदाणियों का तला दुदाबेरी थाना बाड़मेर ग्रामीण निवासी चनणा राम पुत्र गिरधारी राम मेघवाल (26) एवं भाटों का डेर थाना नागाणा निवासी नारायण सिंह भाट पुत्र पुरखाराम (22) को कुछ दूरी पर दस्तयाब कर लिया। अभियुक्तों की इनोवा गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को 5 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला।


मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा :  तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 13 वारदातें स्वीकारी


बाड़मेर 19 अगस्त। जिले की चौहटन थाना पुलिस ने मोबाइल टावर के बैटरी बॉक्स से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रारंभिक पूछताछ में विभिन्न जगहों पर 13 वारदातें करना स्वीकार किया है।

PHQ News, PHQ latest jaipur News In Hindi, Barmer News, crime news, Rajasthan police, CID Crime Branch PHQ Jaipur, Phq Jaipur News, Rajasthan News media kesari par crime ki taza khabren


     एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि चौहटन थाना क्षेत्र के बांकलसर बस्ती निवासी स्वरूप सिंह पुत्र हुकुम सिंह, फतेहनगर निवासी कैलाश नाथ पुत्र भीख नाथ एवं इब्रे का तला निवासी जीतू सिंह पुत्र भूर सिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया है। स्वरूप सिंह पूर्व में एटीसी टावर कंपनी में टेक्नीशियन का कार्य करता था, जीतू सिंह के पास बोलेरो गाड़ी होने पर उसने कैलाश नाथ व अन्य से संपर्क कर गिरोह बनाकर रात में मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी करना शुरू कर दिया।

    एसपी भार्गव ने बताया कि चौहटन थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ धर्मेंद्र डूकिया के निर्देशन एवं थानाधिकारी भूटा राम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में थाना सदर, चौहटन, रामसर, ग्रामीण व धोरीमन्ना क्षेत्र में बैटरी चोरी की 13 वारदातें करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से थाना पुलिस द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।



सांड को कुल्हाड़ी मार घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार


भरतपुर 19 अगस्त। कैथवाडा थाना क्षेत्र के झेझपुरी गांव में गुरुवार को सांड को कुल्हाड़ी मार घायल कर देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी बल्लो मेव पुत्र चांव खान (59) निवासी गांव गढ़ीझिलपट्टी थाना कैथवाडा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

PHQ News, PHQ latest jaipur News In Hindi, Barmer News, crime news, Rajasthan police, CID Crime Branch PHQ Jaipur, Phq Jaipur News, Rajasthan News media kesari par crime ki taza khabren


     भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना कैथवाडा क्षेत्र के झेझपुरी गांव में अज्ञात द्वारा एक सांड पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह एवं सीओ आशीष कुमार के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी रामनरेश के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।

        गठित टीम द्वारा आस-पास के गांव से सूचना प्राप्त कर सांड को घायल करने वाले आरोपियों की तलाश की गई। प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बल्लो मेव को गांव पसोपा के पास से डिटेन कर गहनता से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

                     

स्कॉर्पियो चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर 19 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर की गली में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी की वारदात का खुलासा कर थाना पुलिस ने आरोपी मोहन लाल जाट पुत्र धुड़ाराम निवासी बरवाला थाना नागाणा एवं हरीश कुमार जाट पुत्र चेनाराम निवासी खटू थाना पचपदरा को गिरफ्तार कर चोरी की स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।

PHQ News, PHQ latest jaipur News In Hindi, Barmer News, crime news, Rajasthan police, CID Crime Branch PHQ Jaipur, Phq Jaipur News, Rajasthan News media kesari par crime ki taza khabren


      बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर वाहन चोर है। जिन्होंने बाड़मेर शहर व आसपास से कई दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। फिलहाल थाना पुलिस दोनों से अन्य वाहन चोरों तथा वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

     एसपी भार्गव ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों का पता लगाने व इसकी रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह एवं सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में अभियान चलाया हुआ है। दिनांक 27 एवं 28 जुलाई की रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर सिटी सेंटर के पीछे गली में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना अधिकारी गंगाराम के निर्देशन एवं चौकी प्रभारी एएसआई भंवरलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

      गठित टीम द्वारा स्कॉर्पियो चोरी की घटना के संबंध में घटनास्थल पर आने जाने वाले समस्त रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर तकनीकी सहायता से अज्ञात वाहन चोर मोहनलाल जाट और हरीश कुमार को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ कर चोरी की गई स्कॉर्पियो बरामद की। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में शहर व आसपास में कई वाहन चोरियों की घटनाओं को अंजाम देना बताया है।

Post a Comment

0 Comments