Appointment News -जयपुर के ज्योतिषाचार्य राज शर्मा की राजस्थान प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सलाहकार पद पर नियुक्ति

देखा गया

भगवान परशुराम राष्ट्रीय पण्डित परिषद ट्रस्ट

"नवरत्न सम्मान" एवं "गोल्ड मेडल" से भी हैं सम्मानित


Media Kesari (मीडिया केसरी)


 जयपुर:-10सितम्बर 2022-  जयपुर के राजा पार्क निवासी ख्यातनाम ज्योतिषी एवं समाज सेवी पंडित राज शर्मा (jyotishacharya Raj Sharma) को भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट ( Bhagwan Parshuram Rashtriya Pandit Parishad Trust) के राजस्थान प्रदेश प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।

-  जयपुर के राजा पार्क निवासी ख्यातनाम ज्योतिषी एवं समाज सेवी पंडित राज शर्मा (jyotishacharya Raj Sharma) को भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट ( Bhagwan Parshuram Rashtriya Pandit Parishad Trust) के राजस्थान प्रदेश प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है। appointment news at media kesari मीडिया केसरी avdheshanand giriji maharajभगवान परशुराम राष्ट्रीय पण्डित परिषद में राष्ट्रीय सलाहकार और प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया

ख्यातनाम ज्योतिषी एवं समाज सेवी पंडित राज शर्मा


  ट्रस्ट के महासचिव आचार्य ओपी शास्त्री (Acharya OP Shastri)  ने बताया कि ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री (Acharya Pandit Tarachand Shastri) की अनुशंसा पर राज शर्मा को सनातन धर्म-संस्कृति-शिक्षा संस्कार व ज्योतिष व पांडित्य कर्म की विद्वता व समाज सेवा को देखते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ (Pandit Suresh Gaur)  ने नियुक्ति पत्र देकर  प्रदेश के प्रभारी पद पर सुशोभित किया है।

ट्रस्ट के महासचिव आचार्य ओपी शास्त्री (Acharya OP Shastri)  ने बताया कि ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री (Acharya Pandit Tarachand Shastri) की अनुशंसा पर राज शर्मा को सनातन धर्म-संस्कृति-शिक्षा संस्कार व ज्योतिष व पांडित्य कर्म की विद्वता व समाज सेवा को देखते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ (Pandit Suresh Gaur)  ने नियुक्ति पत्र देकर  प्रदेश के प्रभारी पद पर सुशोभित किया है।


 पं.शर्मा (Pandit Raj Sharma) की प्रभारी पद की नियुक्ति होने पर परिषद् के सदस्यों व विप्र समाज बंधुओं सहित इष्ट मित्रो ने स्वागत कर बधाई दी।


"नवरत्न सम्मान" एवं "गोल्ड मेडल" से  सम्मानित


 आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश के सवाईमाधोपुर जिले में "चतुर्थ अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन " आयोजित किया गया था जिसमें देशभर के ख्यातनाम ज्योतिष एकत्रित हुए थे। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान विद्वान ज्योतिषियों को अलग-अलग सम्मान/मेडल देकर सम्मानित किया गया था। 

को अलग-अलग सम्मान/मेडल देकर सम्मानित किया गया था।       सम्मेलन के मुख्य अतिथि गलता पीठ पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज( avdheshanand giriji maharaj,galta peeth jaipur) के करकमलों द्वारा  jaipur के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित राज शर्मा को "नवरत्न सम्मान" (navaratan samman) एवं "गोल्ड मेडल" से सम्मानित किया गया था।


सम्मेलन के मुख्य अतिथि गलता पीठ पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज( avdheshanand giriji maharaj,galta peeth jaipur) के करकमलों द्वारा  jaipur के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित राज शर्मा को "नवरत्न सम्मान" (navaratan samman) एवं "गोल्ड मेडल" से सम्मानित किया गया था।

Post a Comment

0 Comments